चाय की चुस्क‍ियां लेते समय क्या आपने कभी ये सोचा है कि इसका इस्तेमाल और किस तरह से कर सकते हैं. शायद आपको पता न हो लेकिन चाय की पत्त‍ियां एक बेहतरीन ब्यूटी प्रोडक्ट हैं, जिनका इस्तेमाल न केवल त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए किया जाता है बल्क‍ि ये बालों की सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है.

आमतौर पर ग्रीन टी को ही ब्यूटी प्रोडक्ट के रूप में देखा जाता है लेकिन चाय की पत्ती चाहे जो भी हो, उसका इस्तेमाल खूबसूरती निखारने के लिए किया जा सकता है. चाय की पत्तियों में एंटी-ऑक्सीडेंट पाया जाता है. इसके अलावा इसमें anti-aging और anti-inflammatory गुण भी पाए जाते हैं. आप चाहें तो अपनी इन ब्यूटी प्रॉब्लम्स के लिए चाय की पत्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं.

1. अगर आपके बाल रूखे-बेजान हैं  

बालों में चमक लाने के लिए आप ग्रीन टी या ब्लैक टी बैग्स का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए एक बर्तन में पानी उबलने के लिए रख दें. इसमें कुछ टी-बैग्स भी डाल दें. 15 मिनट तक इस पानी को उबलने दें. इसके बाद ठंडा होने के लिए रख दें. बालों में शैंपू करने के बाद इस पानी को बालों में लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. इसके बाद किसी माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें. एक वॉश में ही आपको फर्क नजर आने लगेगा.

2. सनबर्न से सुरक्षा के लिए

क्या तमाम सनस्क्रीन इस्तेमाल करने के बावजूद आपको सनबर्न की प्रॉब्लम हो गई है? अगर आपको सनबर्न दूर करने का कोई सही तरीका समझ नहीं आ रहा है तो एकबार टी-बैग्स का इस्तेमाल करके देखें. कुछ टी-बैग्स लेकर ठंडे पानी में डुबो दें. उन्हें हल्के हाथों से दबाकर चेहरे पर रखकर कुछ देर के लिए लेट जाए. इससे आपकी सनबर्न की प्रॉब्लम दूर हो जाएगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...