खूबसूरत चेहरे की एक झलक पाने के लिए लोग बेचैन रहते हैं. क्योंकि खूबसूरत चेहरा ही वो चीज होती है, जिसे देख कर किसी के प्रति पहली नजर में अट्रैक्शन होता है. और अगर चेहरा बेजान , डल हो तो वो बात नहीं आ पाती. लेकिन आज के धूलमिट्टी व प्रदूषण वाले माहौल में चेहरे की नेचुरल रंगत गायब होने लगी है, जिसके लिए स्किन की प्रोपर केयर करने की जरूरत होती है. और ये केयर बॉडी की तरह स्किन को भी डीटोक्स करने से होगी . जिससे स्किन फिर से खिल उठे. तो जानते हैं कैसे घर पर डीटोक्स फेस मास्क से स्किन को फिर से पुन्र जीवित करें.

क्या है डीटोक्स फेस मास्क

डीटोक्स मतलब शरीर से वेशीले प्राधातो को बाहर निकालने की प्रक्रिया को कहते हैं. हम जो खाते हैं , हम जो पीते हैं , यहां तक क़ी हम जो सांस लेते हैं उसके जरिए वेषीले प्राधारत हमारे शरीर में प्रवेश कर जाते हैं. प्रदूषण के संपर्क में आने से हमारी स्किन पर भी इसका असर दिखने लगता है. जिससे फाइन लाइन्स और एजिंग की समस्या होने लगती है. जिसे डीटोक्स करना बहुत जरूरी होता है. और ये डीटोक्स फेस मास्क से भी संभव है, ताकि आपको फिर से चमकती दमकती स्किन मिल सके.

कुछ खास डीटोक्स फेस मास्क , जो आपको यंग दिखाने में मददगार -

1. टोमेटो जूस एंड हनी मास्क

tomato

जिन महिलाओं को एक्ने, ब्लैकहेड्स या फिर अन्य तरह की स्किन प्रोब्लम्स होती हैं उनके लिए ये मास्क काफी फायदेमंद साबित होगा. ये एकदो बार में स्किन से सारी टैनिंग को रिमूव करके डेड सेल्स को रिमूव कर उन्हें फिर से हैल्थी स्किन देने का काम करेगा, क्योंकि टमाटर में विटामिन सी जो होता है , वहीं शहद एक्ने से लड़ने में सक्षम होता है .

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...