Eyebrows Sticker : जिन लोगों के आइब्रो के बाल बहुत कम या हलके है या फिर बिलकुल नहीं है और वह जगह खाली खाली सी लगती है तो आपको एक बार स्टिक ऑन आइब्रो का प्रयोग करना चाहिए.

स्टिक ऑन आइब्रो
स्टिक-ऑन आइब्रो (Stick-on Eyebrows) या आइब्रो स्टिकर या False Eyebrows होती हैं जिन्हें त्वचा पर चिपकाकर लगाया जाता है, जो नेचुरल आइब्रो जैसा लुक देती हैं. ये पानी से चिपकने वाले (Water-transfer) स्टिकर होते हैं. इनमें बालों जैसे बारीक स्ट्रोक्स बने होते हैं, जिससे ये असली आइब्रो जैसी दिखती हैं।
यह उन लोगों के लिए एक बेहतरीन समाधान है जिनके आइब्रो के बाल कम हैं, पतले हैं या बिल्कुल नहीं हैं। यह दिखने में काफी नेचुरल लगती हैं और इन्हें लगाना बहुत आसान है। स्टिक-ऑन आइब्रो की सबसे बड़ी खूबी यही है कि ये अस्थायी (Temporary) होती हैं, जिससे आपको स्थायी टैटू या माइक्रोब्लेडिंग जैसा जोखिम नहीं उठाना पड़ता। कुछ घंटों से लेकर कुछ दिनों तक रह सकती हैं, जो ब्रांड और देखभाल पर निर्भर करता है।

स्टिक-ऑन आइब्रो कितने तरह की होती है
वॉटर-ट्रांसफर टैटू (Water-Soluble): ये कागज की शीट पर आते हैं जिन्हें पानी की मदद से त्वचा पर छापा जाता है। दरअसल इन टैटू वाली आइब्रो के पीछे एक विशेष गोंद की परत होती है जो पानी के संपर्क में आते ही सक्रिय हो जाती है और त्वचा पर चिपक जाती है। इनमें बालों के बेहद बारीक स्ट्रोक्स बने होते हैं जो गहराई (depth) का अहसास देते हैं।
इन्हें लगाने का तरीका-
इन्हें लगाने के लिए लिए पहले अच्छे से अपना फेस वाश करें क्यूंकि अगर वह जगह थोड़ी भी ऑयली होगी तो वहां स्टिकर चिपकने में मुश्किल होगी. इसके बाद स्टिकर की Transparent film हटाएं और उसे अपनी आइब्रो वाली जगह पर सही पोजीशन में रखें।
इसके बाद एक गीले कपड़े या कॉटन पैड से स्टिकर के पिछले हिस्से को 10-20 सेकंड तक दबाएं। इसके बाद धीरे धीरे करके कागज हटाएँ तो आप देखेंगे कि आपकी नई आइब्रो के साथ नया लुक तैयार है.
कैसे हटाएँ- नारियल तेल, बेबी ऑयल या कोई भी ऑयली क्लींजर लगाकर इन्हें हटाया जा सकता है.

मेडिकल ग्रेड टेप (Human Hair Wigs)
जो ‘विग’ वाली या असली बालों वाली आइब्रो होती हैं, उनके लिए Double-sided Medical Tape का उपयोग किया जाता है। यह त्वचा के लिए सुरक्षित होता है और पसीने में भी नहीं निकलता। इन्हें खास गोंद (Adhesive) से चिपकाया जाता है। ये सबसे ज्यादा नेचुरल दिखती हैं और इन्हें धोकर दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है।
इन्हें लगाने का तरीका-
एक आईब्रो पेंसिल से अपनी त्वचा पर छोटे-छोटे बिंदु (Points) लगा लें जहाँ आप विग को शुरू और खत्म करना चाहते हैं। इससे दोनों तरफ की आइब्रो एक समान लगेंगी। इसके बाद टेप के छोटे-छोटे टुकड़े काटें जो आइब्रो विग के आकार के हों।विग के पिछले हिस्से (जाल या बेस) पर टेप के एक तरफ का हिस्सा चिपकाएँ। ध्यान रहे कि टेप किनारों से बाहर न निकले। टेप को विग पर अच्छे से दबाएं ताकि वह बेस के साथ मजबूती से जुड़ जाए। अब टेप की फिल्म को धीरे धीरे हटाएँ. अब आप किसी चिमटी का प्रयोग करें और उसक मदद से विग को पकड़ें और अपने द्वारा बनाए गए मार्किंग पॉइंट्स पर धीरे से रखें।अब आप पोजीशन से संतुष्ट हों, तो अपनी उंगलियों या आईब्रो ब्रश के पीछे वाले हिस्से से इसे 30-60 सेकंड तक मजबूती से दबाएं।
कैसे निकालें-
इन्हें कभी भी जोर से खींचकर न निकालें। एक कॉटन पैड पर Adhesive Remover या नारियल तेल लें और उसे विग के किनारों पर लगाएं। जब टेप ढीला हो जाए, तो इसे धीरे से छीलकर उतार लें।

आईब्रो फाइबर/जेल स्टिकर्स
इनमें बारीक सिंथेटिक फाइबर (जो दिखने में छोटे बाल जैसे होते हैं) एक खास जेल बेस के साथ मिले होते हैं। जब आप इन्हें अपनी त्वचा या मौजूदा आइब्रो पर लगाते हैं, तो जेल सूख जाता है और फाइबर वहीं चिपक जाते हैं, जिससे आइब्रो घनी और उभरी हुई दिखती हैं।ये थोड़े उभरे हुए होते हैं और इनमें छोटे-छोटे फाइबर होते हैं जो घनी आइब्रो का लुक देते हैं। अगर आपकी आइब्रो के बीच में खाली जगह है, तो ये जेल स्टिकर्स उन खाली जगहों को फाइबर से भर देते हैं।

इन्हें कैसे लगाएं-
इन्हें लगाने के लिए पहले अपनी स्किन को पूरी तरह क्लीन करें। इसके बाद जैसे हम मस्कारा निकालते हैं, वैसे ही एप्लीकेटर ब्रश को बाहर निकालें। अगर ब्रश पर बहुत ज्यादा जेल या रेशे (फाइबर) लगे हों, तो बोतल के किनारे पर रगड़कर अतिरिक्त जेल हटा दें।
छोटे-छोटे स्ट्रोक्स लगाएं। शुरुआत नाक के पास वाले हिस्से से शुरू करें। ब्रश को धीरे-धीरे ऊपर की तरफ और बाहर की तरफ चलाएं, जैसे छोटे-छोटे बाल उगते हैं। इसे रगड़ें नहीं, बस हल्के हाथ से बालों के आकार में ब्रश चलाएं। जहाँ आपको लगता है कि बाल कम हैं, वहाँ थोड़ा और जेल लगाएं। इसमें मौजूद छोटे रेशे (Fibers) आपकी त्वचा पर चिपक जाएंगे और नकली बालों जैसा अहसास देंगे। लगाने के बाद 1 मिनट तक इंतज़ार करें ताकि वह सूख जाए। सूखने के बाद एक साफ आइब्रो ब्रश (जिसे स्पूली कहते हैं) से बालों को एक बार झाड़ लें ताकि वे आपस में चिपके न रहें और बिल्कुल असली दिखें।
कैसे हटाएँ : रात को सोते समय नारियल तेल या मेकअप रिमूवर से इसे साफ कर लें।

धयान दें-
चूंकि इसमें केमिकल जेल होता है, इसलिए इस्तेमाल से पहले हाथ की खाल पर पैच टेस्ट जरूर करें। साथ ही अगर आपको लगे कि आइब्रो बहुत ज्यादा डार्क हो गई हैं, तो एक साफ सूखे ब्रश (Spoolie) से उन्हें बार-बार झाड़ें। इससे एक्स्ट्रा फाइबर निकल जाते हैं और रंग हल्का हो जाता है। इन्हें हटाने के लिए एक अच्छे ऑयल-बेस्ड मेकअप रिमूवर की जरूरत होती है। Eyebrows Sticker

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...