आजकल हेयर स्टाइलिंग टूल्स का चलन काफी बढ़ गया है. लेकिन इन का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

हेयर ड्रायर

बालों को नया हेयरस्टाइल देने के लिए बिजली के उपकरणों में हेयर ड्रायर मुख्य है. बालों के अच्छे रखरखाव के लिए आप हफ्ते में 1 बार हेयर ड्रायर का प्रयोग कर सकती हैं. रोज या लगातार प्रयोग करने से बालों में डैंड्रफ, ड्राईनैस जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं. हेयर ड्रायर के बेहतर परिणाम के लिए इन जरूरी बातों का ध्यान रखें:

- अगर आप के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल जरूरी है, तो बालों की नियमित औयलिंग करें. हफ्ते में ज्यादा से ज्यादा 1 बार ही इसे प्रयोग में लाएं.

- ड्रायर का इस्तेमाल करने से पहले बालों की कंडीशनिंग करना न भूलें.

- हेयर ड्रायर प्रयोग करने से पहले बालों में नरिशमैंट सीरम लगा लें ताकि ड्रायर की हीट से बाल मुलायम हो सकें.

- बालों के प्रकार व आवश्यकतानुसार हेयर ड्रायर इस्तेमाल करें जैसेकि बाल कर्ली हैं, रूखे हैं, सौफ्ट हैं या फिर सिल्की.

- हेयर ड्रायर को 6 से 9 इंच की दूरी से ही प्रयोग करें वरना बालों में रूखापन बढ़ जाएगा.

- रूखे बालों में ड्रायर का इस्तेमाल कम से कम करें. कोल्ड ड्रायर का इस्तेमाल करें.

हेयर आयरन

बालों को स्ट्रेट रखने के लिए हेयर आयरन का आजकल बहुत प्रयोग किया जा रहा है. लेकिन इस के अच्छे परिणाम के लिए बेसिक चीज जो ध्यान में रखनी है वह यह कि हमेशा अच्छी क्वालिटी का फ्लैट और अलगअलग तापमान के लिए सिरेमिक प्लेट्स वाली आयरन लेनी चाहिए, जो औटो शट औफ हो. अगर बाल बहुत पतले और डैमेज हैं, तो शुरुआत लो सैटिंग से करें. अगर बाल कर्ली और मोटे हैं तो हाई सैटिंग पर जाएं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...