वैडिंग पार्टी में जाने के लिए तैयार होते समय हर लड़की की ख्वाहिश होती है कि वह दुलहन से भी ज्यादा खूबसूरत और आकर्षक दिखे. उस की ड्रैस और हेयरस्टाइल ऐसा हो कि लोगों की निगाहें उस पर ही टिकी रहें.आइए, हम आप को कुछ ऐसे सिंपल मगर आकर्षक हेयरस्टाइल्स के बारे में बताते हैं जिन्हें आप वैडिंग पार्टी में जाने के लिए ट्राई कर सकती हैं:

1. सौफ्ट हेयर लुक

वैडिंग पार्टी में आप एक सौफ्ट हेयर लुक ले सकती हैं. बालों को बारबार सैक्शन में डिस्ट्रीब्यूट कर के सौफ्ट कर्ल्स बनाएं. टोंग रौड या स्ट्रेटनिंग रौड का इस्तेमाल कर आप कर्ल्स बना सकती हैं. पूरे कर्ल्स बनने के बाद अपनी फिंगर की सहायता से इसे थोड़ा लूज कर लें. इस तरह आप सौफ्ट कर्ल्स बना लेंगी. सौफ्ट कर्ल्स को और ज्यादा अट्रैक्टिव बनाना चाहती हैं तो आगे से हलका सा ब्रैड भी ले सकती हैं.

इस से बहुत खूबसूरत इंडोवैस्टर्न लुक नजर आएगा. अब बालों को फ्रैश फ्लौवर्स के साथ ऐक्सैसराइज कर लें. अपने किसी क्लोज फैमिली वैडिंग या पार्टी में जाने के लिए यह बहुत सुंदर ट्रैंडिंग और सदाबहार हेयरस्टाइल लुक है.

2. विक्टोरियन बन

जब आप किसी क्लोज फंक्शन में जा रही हों जैसेकि आप दूल्हा या दुलहन की बहन या भाभी हों तो इस तरह का कोई टाइडअप हेयरस्टाइल यानी जूड़ा बना सकती हैं. यह फ्रंट में आप को प्रौपर स्लीक सैटिंग देता है. आप फ्रंट में फिंगर सैटिंग से इसे और आकर्षक बना लें. सामने वाले पार्टीशन को बराबर सैक्शन के साथ फिंगर सैटिंग के साथ फ्रंट स्वाइप कर लें ताकि थोड़ा सा हिस्सा माथे के ऊपर भी आ रहा हो.फिर आप टीके के साथ भी इसे डैकोरेट कर सकती हैं. पीछे बहुत सुंदर ब्रैड के साथ बन बना सकती हैं. इस में आप नौर्मल चोटी भी बना सकती हैं और खूबसूरत फ्रैश फ्लौवर्स के साथ इसे डैकोरेट कर सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...