हर लड़की चाहती है कि शादी पर दुलहन के रूप में उस का शृंगार पिया के मन में इस कदर बस जाए कि दूल्हे को दुलहन के रूप के आगे चांद भी फीका नजर आए. दुलहन की इसी चाहत को पूरा करने में सहायक होते हैं-ब्राइडल पैकेज. तो आइए जानते हैं इन्हीं पैकेज के बारे में :

  1. नौर्मल ब्राइडल पैकेज

हर छोटेबड़े पार्लर और सैलून में नौर्मल ब्राइडल पैकेज उपलब्ध होता है जोकि इस महंगाई के जमाने में आप की जेब पर भारी भी नहीं पड़ता है. इस पैकेज में आमतौर पर 2 तरह के फेशियल (गोल्ड/डायमंड/पर्ल), फेस और नेक ब्लीच, मैनीक्योर, पैडीक्योर, फुल बौडी वैक्सिंग, हौट औयल मसाज, हेयरडू, आईब्रो, अपरलिप्स, फोरहैड और वाटरप्रूफ मेकअप शामिल होता है. इसलिए अगर आप को लगता है कि आप की त्वचा को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं है और आप का बजट भी कम है तो नौर्मल ब्राइडल पैकेज आप के लिए उपयुक्त है, इस पैकेज की कीमत क्व8 हजार से क्व10 हजार तक है.

2. स्पैशल ब्राइडल पैकेज

स्पैशल ब्राइडल पैकेज में त्वचा के अनुरूप स्पा फेशियल, हेयर स्पा, फैं्रच मैनीक्योर, फैं्रच पैडीक्योर, बौडी मसाज, फुल बौडी वैक्सिंग, ब्लीच, स्ट्रेस रिमूवर थेरैपी, आईब्रो, अपरलिप्स, फोरहैड, कंप्लीट मेकअप तकनीक व हेयरडू एवं वाटरप्रूफ हाईलाइटिंग किया जाता है. इस के अलावा गिफ्ट के तौर पर ब्यूटी केयर टिप्स व ग्लोइंग पैक भी डेली यूज के लिए दिया जाता है. इस पैकेज की कीमत क्व10 हजार से क्व15 हजार तक होती है.

3. गार्जियस ब्राइडल इंडोवैस्टर्न पैकेज

इस पैकेज में स्किन के अनुसार और जरूरत के आधार पर ब्यूटी ट्रीटमैंट दिया जाता है, जिस से त्वचा के दागधब्बे, पिंपल्स और एक्ने आदि का उपचार किया जाता है ताकि दुलहन के रूप में आप ग्लोइंग व गार्जियस नजर आएं. इस में फेस टोनिंग, स्पा (स्किन के अनुरूप), फेशियल, हेयर स्पा, बौडी स्पा, कंप्लीट प्री ब्राइडल, ग्लोइंग स्किन टिप्स, रिफै्रशिंग ब्यूटी पैक आदि शामिल होते हैं. इस में मेकअप स्पैशल तकनीक से कपल के अनुरूप वाटरप्रूफ व लौंगलास्टिंग किया जाता है. इस पैकेज की कीमत  क्व17 हजार से 20-22 हजार के आसपास होती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...