परफेक्ट मेकअप के लिए परफेक्ट मेकअप टूल्स का होना भी जरूरी है. बढ़िया क्वालिटी के मेकअप ब्रश बहुत महंगे होते हैं जिन्हे खरीदना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. एक बात ये भी समझने वाली है कि एक ही ब्रश से आप पूरे फेस का मेकअप नहीं कर सकती. हर ब्रश का अपना अलग अलग काम होता है. जैसे कि लिप कलर लगाने के ब्रश और आई लाइनर के ब्रश में अंतर होता है. इसी तरह ब्लशेज और पाउडर के लिए भी आईशैडो से अलग ब्रश होता है. मेकअप ब्रश के बारे में आपको एक बात ध्यान रखनी चाहिए कि इन्हें अच्छे से रखने के साथ ही समय-समय पर बदलते रहना भी बहुत जरूरी है.
आज हम आपके लिए ऐसे कुछ सस्ते विकल्प लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप महंगे ब्रश खरीदने से बच सकती हैं और परफेक्ट मेकअप भी कर सकती हैं. तो चलिए जानते हैं इन सस्ते मेकअप ब्रश के विकल्पों के बारे में…
1. आईशैडो लगाने के लिए कौटन स्वैब स्मज
आईशैडो लगाने के लिए आप कौटन स्वैब का इस्तेमाल कर सकती हैं. ये काजल को स्मज भी कर सकता है. आप काजल को लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए भी काजल को इससे सेट कर सकती हैं और आईशैडो के ऊपर कौटन स्वैब से काजल को सैट कर सकती हैं. मस्कारा या आई लाइनर लगाते समय जैसे ही कोई गलती हो तो तुरंत उसे कौटन स्वैब की मदद से साफ कर दें. इससे वो जल्दी निकल जाएगा. कौटन स्वैब को आराम से एक ही मोशन में इस्तेमाल करें. कौटन स्वैब बहुत सस्ते होते हैं और इसे बड़ी आसानी से आप अपने मेकअप किट में शामिल कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें- मैगी से लेकर कुरकुरे वाला मेकअप करें ट्राय
2. ब्लश या पाउडर के ब्रश की जगह टिश्यू पेपर
हर लड़की के पर्स में चेहरे के तेल को साफ करने के लिए ब्लोटिंग पेपर के रूप में टिश्यू पेपर होता ही है. लेकिन क्या आप जानती हैं कि टिश्यू पेपर का इस्तेमाल मेकअप में भी किया जा सकता है. जी हां, पाउडर या ब्लश लगाने के लिए ब्रश की जगह आप टिश्यू पेपर का इस्तेमाल कर सकती हैं.
त्रिकोण आकार में टिश्यू पेपर को फोल्ड करें और उससे पाउडर या ब्लश लगाएं. गालों पर लगे अधिक ब्लश को साफ करने के लिए टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें. ये ज्यादा रंग को ब्लेंड करने में भी मदद करता है लेकिन हर बार साफ टिश्यू का ही इस्तेमाल करें.
3. एंगुलर पेंट ब्रश
एंगुलर पेंट ब्रश आई मेकअप में बहुत बढ़िया काम करता है और आप एंगुलर पेंट ब्रश से बड़ी आसानी से आईलाइनर या जेल लाइनर लगा सकती हैं. अपर और लोअर लैशेज दोनों पर ही बड़े आराम से इससे मेकअप कर सकती हैं.
4. काजल और आईशैडो लगाने के लिए पतले और प्वाइंटेड पेंट ब्रश
पतले और प्वाइंटेड पेंट ब्रश से बड़े आराम से काजल लगा सकती हैं. आईशैडो लगाने के लिए छोटा और फ्लैट ब्रिसल वाला पेंट ब्रश बेहतर रहता है.
ये भी पढ़ें- लंबे, घने और मजबूत बाल पाने के 6 बेहतरीन तरीके
5. आईशैडो लगाने के लिए स्पान्ज टिप
आपको मार्केट में बड़ी आसानी से स्पान्ज टिप मिल जाएंगे. ये बहुत सस्ते होते हैं और इनसे परफेक्ट आई शैडो लगाया जा सकता है. स्पान्ज टिप एप्लिकेटर्स की मदद से आप परफेक्ट आई शैडो लगा सकती हैं क्योंकि ये शेप में फ्लैट होता है और स्मूद लुक देता है. एक स्पान्ज टिप एप्लिकेटर से आप शार्प एजिस को ब्लेंड कर सकती हैं जोकि आईशैडो लगाते समय उभरते हैं.