फरवरी माह में आने वाले स्पैशल दिन पर आप अपने को खास तरह से सजाएं. यों तो पति या प्रेमी को रिझाने के लिए गुलदस्ता, खूबसूरत कार्ड और अन्य तमाम तरह के उपहार दिए जाते हैं. मगर इतना ही पर्याप्त नहीं. अपने प्रिय के दिल को चुराने के लिए अपनेआप को भी सजाना होगा ताकि आप की खूबसूरती को देख कर वह रोमांचित हो जाए, उस का मन आप को अपनी बांहों में ले कर डांस करने का हो जाए.

त्वचा की देखभाल

लैक्मे ब्यूटी सैलून की ब्यूटी ऐक्सपर्ट अनीता बी. मिश्रा कहती हैं, ‘‘फरवरी में जाड़ा जा रहा होता है और गरमी शुरू होने को होती है. मौसम के इस बदलते अंदाज का प्रभाव शरीर के हर हिस्से पर पड़ता है. सब से ज्यादा प्रभाव त्वचा पर पड़ता है. इसलिए त्वचा की देखभाल बहुत जरूरी होती है. बदलते मौसम में त्वचा में रूखापन आ जाता है. त्वचा खिंचीखिंची भी रहने लगती है. इस के लिए त्वचा के हिसाब से मौइश्चराइजर का प्रयोग करें.’’

फेस शरीर का सब से अहम हिस्सा होता है. इसलिए इस की देखभाल भी ज्यादा होनी चाहिए. आप का चेहरा सुंदर और दमकता दिखे, इस के लिए जरूरी है कि दिन में 3 बार क्लींजर से चेहरे को साफ करें. अगर आप की त्वचा औयली है तो कम मौइश्चराइजर का प्रयोग करें और रूखी है, तो ज्यादा मौइश्चराइजर का प्रयोग करें. आमतौर पर महिलाएं यही मानती हैं कि त्वचा का खतरनाक सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाव केवल गरमी के मौसम में ही करना चाहिए. मगर सच यह है कि सूर्य की खतरनाक किरणों से त्वचा का बचाव फरवरी माह में भी करना चाहिए. इस के लिए जब भी धूप में निकलना हो उस से पहले किसी अच्छी सनस्क्रीन का प्रयोग जरूर करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...