Bridal makeup: शादी का दिन हर लड़की के लिए जिंदगी का सबसे खास दिन होता है. हर ब्राइड चाहती है कि उस दिन वह सबसे सुंदर दिखे लेकिन इसी चाह में कई बार कुछ छोटीछोटी गलतियां पूरे ब्राइडल लुक का चार्म बिगाड़ देती हैं. कभी बेस बहुत हैवी हो जाता है तो कभी लिपस्टिक शेड सूट नहीं करता. कई बार कैमरे की लाइट में मेकअप एकदम अलग दिखता है और चेहरा नेचुरल ग्लो की बजाय नकली चमक से भर जाता है.

आज हम ऐसे मेकअप मिस्टेक्स के बारे में बात करेंगे जो ब्राइड्स को शादी वाले दिन परेशान करती हैं और इनसे कैसे बचा जा सकता है ताकि आप अपने खास दिन को और भी स्पेशल बना सकें.

ऐसा मेकअप लुक चुनना जो आपके फेसकट से मैच न करता हो-

ब्राइड्स अक्सर सोशल मीडिया पर देखे गए ट्रेंड के आधार पर मेकअप चुनती हैं, बिना यह सोचे कि उनके चेहरे के आकार पर क्या जंचेगा. हो सकता है कि किसी सेलिब्रिटी या फोटो में देखी गई ब्राइड पर जो अच्छा लगे, वह आपके चेहरे के आकार के लिए बिल्कुल भी सही न हो.

इससे कैसे बचें:

किसी ऐसे प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के साथ काम करें जो आपके चेहरे के आकार को समझता हो. आपका मेकअप आपके फेसकट के हिसाब से होना चाहिए जैसे कि सौफ्ट लुक के लिए वार्म कलर्स का इस्तेमाल करना या आपके चिक बोल्स को हाई करने के लिए बोल्ड टोन का इस्तेमाल करना.

ट्रायल रन न लेना

कई ब्राइड्स मेकअप ट्रायल न कराने की गलती करती हैं, जिससे शादी के दिन आखिरी समय में तनाव या निराशा हो सकती है. ट्रायल रन आपको अपने लुक के साथ प्रयोग करने और अपनी पसंद की चीजें बताने का मौका देता है.

इससे कैसे बचें:

हमेशा अपनी शादी से कम से कम 2 महीने पहले ट्रायल शेड्यूल जरूर करें. इससे आपको जरूरत पड़ने पर अपने लुक में बदलाव करने का पर्याप्त समय मिल जाएगा. अपनी पसंदीदा स्टाइल की तस्वीरें जरूर लाएं, लेकिन अपने मेकअप आर्टिस्ट के सुझावों के लिए भी तैयार रहें.

मौसम पर ध्यान न देना

ब्राइड्स अक्सर अपने मेकअप की प्लानिंग करते समय मौसम का ध्यान रखना भूल जाती हैं. गर्मी, नमी या हवा के कारण मेकअप पिघल सकता है, जिससे आपका लुक फीका पड़ सकता है.

इससे कैसे बचें:

अपनी शादी के मौसम के बारे में हमेशा सोचें. अगर आपकी शादी गर्मियों में या किसी नम जगह पर हो रही है, तो ज्यादा टिकाऊ मेकअप चुनें जैसे मैट फाउंडेशन और वाटरप्रूफ मस्कारा आदि. सभी शादियों में, सब कुछ अपनी जगह पर बनाए रखने के लिए सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें.

मेकअप पर जरूरत से ज्यादा ध्यान देना

कभीकभी सबसे अलग दिखने या अट्रैक्टिक दिखने की चाहत में ब्राइड्स जरूरत से ज्यादा मेकअप अपना लेती हैं. जरूरत से ज़्यादा मेकअप फोटोज में ओवर लग सकता है और किसी प्लास्टिक पुट्टी की तरह लगता है. आप खुद से अलग महसूस कर सकती हैं.

इससे कैसे बचें:

अपने सामान्य लुक का एक पॉलिश्ड, एलिगेंट वर्जन अपनाने का लक्ष्य रखें. बहुत ज्यादा लेयर्स का इस्तेमाल न करें.

टचअप प्रोड्क्ट्स लाना भूल जाना

कुछ ब्राइड्स मानती हैं कि उनके मेकअप बिना किसी रखरखाव के बेदाग रहेंगे. हालांकि, हकीकत यह है कि दिन भर में छोटे मोटे टचअप अक्सर जरूरी होते हैं.

इससे कैसे बचें:

शादी के दिन के लिए एक छोटी सी ब्राइडल ब्यूटी किट तैयार करें जिसमें लिपस्टिक, पाउडर, हेयरपिन और मिनी हेयरस्प्रे जैसी जरूरी चीजें हों. अपने मेकअप आर्टिस्ट या स्टाइलिस्ट से जरूर पूछ लें कि आपको दिन भर में किनकिन टचअप उत्पादों की जरूरत पड़ेगी.

स्किनकेयर न करना

कई ब्राइड्स अपनी शादी के दिन से पहले सही से स्किनकेयर नहीं करती. यह सोचकर कि सिर्फ मेकअप ही उन्हें मनचाहा बेदाग लुक दे सकता है. लेकिन आपकी त्वचा की स्थिति इस बात में बहुत बड़ी भूमिका निभाती है कि मेकअप कैसा लगेगा.

इससे कैसे बचें:

अपना स्किनकेयर रूटीन शादी से महीनों पहले शुरू कर दें. त्वचा को हाइड्रेट करने, एक्सफोलिएट करने और लाइफस्टाइल पर ध्यान दें. अपनी त्वचा को बेहतरीन बनाए रखने के लिए, अपने खास दिन से एक या दो हफ्ते पहले फेशियल करवाना न भूलें.

फोटोग्राफी लाइटिंग पर ध्यान न देना

जो चीज असल में अच्छी लगती है, जरूरी नहीं कि वो तस्वीरों में भी अच्छी लगे, खासकर कुछ खास मेकअप तकनीकों के साथ. एक आम गलती यह है कि हम इस बात पर ध्यान नहीं देते कि अलग-अलग लाइट जैसे नेचिरल लाइट या आर्टिफिशियल लाइट.

इससे कैसे बचें:

अपनी शादी के लिए लाइटिंग को समझने के लिए अपने फ़ोटोग्राफर के साथ मिलकर काम करें. तस्वीरों में फ्लैशबैक से बचने के लिए मैट या साटन फाउंडेशन का इस्तेमाल करें, और ऐसे मेकअप शेड्स चुनें जो लेचिरल लाइट में तो उभरकर दिखें, लेकिन फ्लैश या आर्टिफिशियल लाइट में ज्यादा तीखे न दिखें.

इन आम गलतियों से बचकर और पहले से प्लानिंग करके आप यह सुनिश्चित कर सकती हैं कि आपका लुक सबसे अट्रैक्टिव दिखे.

Bridal makeup

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...