डांडिया नाइट्स का क्रेज़ हर किसी को होता है जिस की  तैयारी में हम सब कई दिनों पहले से ही जुट जाते हैं कौन सी  ड्रेस हमें पहननी  है, उसकी मैचिंग ज्वेलरी, मेकअप केसा करना है,डांडिया स्टिक डेकोरेशन, जैसे सभी काम हम पहले से ही तय कर चुके होते हैं लेकिन फिर भी एक चिंता हमें सताती रहती हैं कि गरबा करते समय कहीं मेकअप खराब ना हो जाए. इसलिए आज हम आपके लिए लाएं हैं कुछ ऐसे टिप्स जो आपको लॉन्ग लस्टिंग मेकअप करने में मदद करेंगे. अच्छा मेकअप  सिर्फ अच्छे प्रोडक्ट को खरीदने से नहीं मिलता बल्कि जरूरी हैं उनका सही तरिके से प्रयोग करना. और सुन्दर दिखने के लिए जरूरी हैं आपके मेकअप का बेस बेहतर हो  क्योंकि जब तक नीव अच्छी नहीं होती घर को मजबूती नहीं मिलती इसी तरह यदि हमारे बेस अच्छा नहीं होगा तब तक हमारा ओवर आल मेकअप भी अच्छा नहीं होगा.

बेस मेकअप करने के लिए हमें कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना चाहिए, जिससे कि आप लॉन्ग लस्टिंग मेकअप व सबसे सुंदर लुक पा सकें. तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स के बारे में...

  1. प्रेप जरूर करें

जब भी आप तैयार हों तो अपनी स्किन को प्रेप करना ना भूले अक्सर महिलाएं जल्दबाज़ी में तैयार होती हैं और इस स्टेप को स्किप कर जाती हैं जब कि यह अच्छे बेस व लॉन्ग लस्टिंग मेकअप के लिए  बेहद जरूरी हैं स्किन प्रेप का अर्थ  है पहले स्किन को अच्छे से क्लीन करें जिसके लिए आप फेस वाश, क्लीनसिंग मिल्क की मदद लें सकती हैं मार्किट में आयूर, हिमालया, लोटस, लक्मे आदि  कम्पनी के ये सभी प्रोडक्ट आसानी से मिल जाते हैं आप किसी भी एक प्रोडक्ट से स्किन प्रेप कर सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...