सुमन जब भी अपना फोटो खिंचवाने जाती थी, उसे अपना फोटो अच्छा नहीं लगता था. सुमन को इस बात का बहुत अफसोस होता. उस ने ब्यूटी एक्सपर्ट अनीता मिश्रा को अपनी परेशानी बताई. अनीता मिश्रा ने सुमन का फोटो देखने के बाद कहा कि तुम्हें फोटो खिंचवाते समय अपना मेकअप सही ढंग से करना चाहिए. फोटो सही न आने का सब से बड़ा कारण उस समय किया गया मेकअप होता है. बढि़या मेकअप न होने से फोटो खराब आता है. इस से फोटो उतना सुंदर नहीं दिखता जितना सुंदर दिखना चाहिए. इस तरह की परेशानी बहुत सारे लोगों को होती है. अगर आप फोटो में सुंदर दिखना चाहती हैं तो सही मेकअप करना होगा.

सब से पहले इस बात का पूरा खयाल रखें कि फोटो कब और किस समय खींचा जाना है. शादी के समारोह में जब आप हैवी मेकअप करेंगी तो फोटो अच्छा आएगा. इस मेकअप में चमक नहीं होनी चाहिए. चमकने वाले मेकअप से फोटो खराब हो जाता है. इसी तरह से अगर फोटो नैचुरल लाइट में खींचना हो तो हलका मेकअप करना सही रहता है. आंखों के नीचे हलका सा कंसीलर लगाएं और फाउंडेशन को हलका रखें. रोज टोन का फाउंडेशन लगाने के बजाय यलो टोन का लगाएं तो फोटो नैचुरल लगेगा. जिन जगहों पर फोटो खिंचने के समय फ्लैश लाइट चलाने की जरूरत पड़ती हो वहां होंठों पर गहरे रंग की लिपस्टिक लगाना सही रहता है.

परफैक्ट मेकअप

कुछ लोग मानते हैं कि फोटो में स्किन नहीं दिखती. इसलिए वे स्किन का मेकअप नहीं करते. सचाई यह है कि फोटो खिंचवाने के लिए स्किन का मेकअप करना भी जरूरी होता है. फोटो खिंचवाते समय पलकों के मेकअप का भी ध्यान रखना चाहिए. पलकों की खूबसूरती से फोटो में सजीवता आती है. आमतौर पर जो कंसीलर आप प्रयोग में लाती हों, फोटो खिंचवाते समय उस से एक शेड हलके कंसीलर का प्रयोग करें. ब्लशर को सही तरह से ब्लैंड करें. अगर लकीरें रह जाती हैं तो फोटो में वे अलग सी दिखने लगती हैं. स्किन पर चिपचिपापन रहता है तो कांपैक्ट साथ रखें. फोटो खिंचवाने से पहले चेहरे को इस से थपथपा लें, जिस से चेहरे पर गैरजरूरी चमक नहीं दिखेगी. फोटो खिंचवाते समय अगर आप ने लो कट या बिना बांहों वाली पोशाक पहन रखी है तो देख लें कि नेकलाइन और बांहों का रंग एक जैसा हो. ब्रौंज पाउडर लगा कर स्किन का कलर एक सा जरूर कर लें. चमकीले आई शैडो और लिपस्टिक का प्रयोग न करें. फोटो खिंचवाते समय होंठों के मेकअप का भी सही तरीका प्रयोग में लाना चाहिए. इस के लिए लिप पेंसिल और लिपस्टिक का कलर बिलकुल मेल खाता हुआ होना चाहिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...