त्यौहारों का मौसम शुरू हो गया है. इस मौसम में युवतियां गरबा के लिए अपनी तैयारियों में मग्न हो जाती हैं. इस साल भी सभी युवतियां कपड़ों और ट्रेंडिंग ज्वेलरी जुटाने में लगी होंगी और इसलिए हम आपकी मदद करने के लिए लेकर आए हैं ट्रेंडिंग ज्वेलरी को लेकर कुछ जानकारियां, जिसे देखकर आप हमें जरूर धन्यवाद देंगी.
जैसा कि आप जानते हैं ज्वेलरी को लेकर ट्रेंड बदलते रहते हैं, लेकिन कुछ ज्वेलरी ऐसी होती है, जिनका क्रेज हमेशा बना रहता है. इसमें कान के झुमकों से लेकर नए डिजाइन के चोकर, नेकलेस, मांग टीका और अलग-अलग तरह के कड़े भी लोगों के बीच प्रचलित हैं. आइये जानते हैं इस साल आप कौन सी नई और ट्रेंडी ज्वेलरी पहन सकती हैं.
कंठा ज्वेलरी
कंठा ज्वेलरी वैसे तो कई सालों पुरानी स्टाइल है, लेकिन समय के साथ इसे नए रूप में बदलकर लोगों के सामने पेश किया गया है. कंठा ज्वेलरी में मेटल से बने मोतियों का इस्तेमाल किया जाता है, जिसे ऊन से बने धागों के बीच पिरोकर पेंडेंट के साथ सजाया जाता है.
डंगल एंड ड्रौप्स/ झुमके
दीपिका पादुकोण की फिल्म राम-लीला की रिलीज के साथ डंगल एंड ड्रौप्स का चलन चला था, जो आज भी ट्रेंड में है. खास तौर पर इस ज्वेलरी में चांद के आकार के कान के झुमके ट्रेंड में हैं, जो आकार में काफी बड़े होते हैं. ये झुमके आपके कानों की खूबसूरती को दुगुना-तिगुना कर सकते हैं. इन्हें पहनने के बाद आप भी दीपिका की तरह खूबसूरत लगेंगी.
औक्सिडाईज ज्वेलरी
वैसे देखा जाए तो अधिकतर औक्सिडाईज ज्वेलरी ही पहनी जाती है. लेकिन इस तरह की ज्वेलरी को अब नए रूप में पेश किया जा रहा है. जैसे औक्सिडाईज ज्वेलरी में बने पदकों और पेंडेंट को ऊन के धागों में पिरोया जाता है, इससे इन्हें ट्राइबल लुक मिलता है. इसके अलावा औक्सिडाईज सिल्वर से बने कड़ों को हाथी दांतों से बने कड़ों और मोती से बनी ज्वेलरी के साथ भी पहना जाता है, जो आपको राजस्थानी लुक देता है. इसके अलावा औक्सिडाईज ज्वेलरी में एयर कफ का भी ट्रेंड जोरों पर हैं, जो आपकी खूबसूरती और भी बढ़ा देंगे.
कड़ा
लुक को और निखारने के लिए हाथों में पहने गए कड़ों की अहम भूमिका है. कड़े बरबस लोगों का ध्यान आपकी तरफ खींचते हैं. इस साल भी औरों से हटकर दिखने के लिए आपको जरूरत है ऐसे कड़े चुनने की, जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे. कड़ों में आज कल वूलन और मोती से बने कड़े ट्रेंड में हैं. इसके अलावा ट्राइबल डिज़ाइन के साथ औक्सिडाईज कड़े भी आपके हाथों पर अच्छे लगेंगे. आप गोल्डन के साथ सिल्वर कड़ों का कॉम्बिनेशन बनाकर भी पहन सकती हैं, जो आपकी ड्रेस के अनुसार बनाया जा सकता है.
कमर पट्टा/ वेस्ट बैल्ट
वेस्ट बैल्ट ऐसी ज्वेलरी है, जो आपकी खूबसूरती को चार गुना बढ़ा देती है. बाजार में कई तरह के वेस्ट बैल्ट उपलब्ध हैं. इसमें औक्सिडाईज सिल्वर के साथ-साथ वूलन बैल्ट, मिरर वर्क बैल्ट भी आप पहन सकती हैं. ये आपकी ड्रेस के लुक को और भी निखारेंगे.
वूलन ज्वेलरी
आज कल वूलन ज्वेलरी भी पहनी जाती है. ये ज्वेलरी आम तौर पर हैण्ड मेड होती है. इसमें डिजाइनर पैच पर हाथों से मोती काम किया जाता है और इसके साथ-साथ वूलन से बने लटकन लगा दिए जाते हैं, जो अपने आप में बेहद खूबसूरत होने हैं.
अगर आपको भी ये आइडिया पसंद आए हों, तो इन्हें जरूर ट्राय करें और इस बार त्यौहारों में पहनें कुछ अलग और अनोखी ज्वेलरी, जो आपकी खूबसूरती में लगा देंगी चार चांद.