स्ट्रेच मार्क्स की प्रोब्लम न सिर्फ महिलाओं को बल्कि पुरुषों को भी इस समस्या का सामना करना पड़ता है. आमतौर पर ये समस्या तब पैदा होती है जब स्किन बहुत ज्यादा स्ट्रेच हो जाती है, जिससे बीच की लेयर यानी सैकंड लेयर , जिसे डर्मिस कहते हैं , उसमें जब मसल्स स्ट्रेच होती हैं , तो कोलेजन टूटने लगता है , जिससे स्ट्रेच मार्क्स की समस्या होती है.

बता दें कि कोलेजन प्रमुख प्रोटीन होता है, जो स्किन में संयोजी ऊतक बनाने का काम करता है. और जब इस कार्य में बाधा उत्पन होती है तब ये समस्या होती है. ये भले ही आपको कोई तकलीफ नहीं देते हैं , लेकिन ये दिखने में अच्छे नहीं लगते हैं , जिससे आपका कॉन्फिडेंस कम होता है. इसलिए अगर आप इस समस्या से निजात पाना चाहते हैं तो जाने इस बारे में कोस्मोटोलोजिस्ट भारती तनेजा से कि कैसे आप स्ट्रेच मार्क्स आयल से इससे समाधान पा सकते हैं.

1. विटामिन इ आयल

स्ट्रेच मार्क्स के लिए विटामिन इ आयल बेस्ट होता है. क्योंकि ये कोलेजन को बनाने में मदद करने के साथसाथ मोइस्चर को रिटेन करने का काम करता है. आप विटामिन इ कैप्सूल्स को सीधे भी इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर और बेहतर रिजल्ट के लिए आप एरोमा थैरेपी ऑयल्स में भी इसको डालकर इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें कि विटामिन इ आयल में एंटी एजिंग और स्किन को रीजेनेरेट करने वाली प्रोपर्टीज होती हैं , जो धीरेधीरे स्ट्रेच मार्क्स को कम करने के साथसाथ उसके निशान को भी कम करती हैं. आपको विटामिन इ आयल के कैप्सूल मार्केट से या ऑनलाइन आसानी से 100 - 300 रुपए में मिल जाएंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...