Red Lipstick: कई लड़कियों को लगता है रेड कलर की लिपस्टिक मुझ पर कहां अच्छी लगेगी वो तो सुन्दर और खूब गोरी स्किन टाइप वाली लड़कियों पर ही अच्छी लगती होगी. लेकिन बात गलत है. रेड कलर का गोरे रंग से कोई लेना देना नहीं है. बल्कि कई लड़कियों को यह पता ही नहीं होता कि रेड कलर में भी बहुत से शेड्स आते हैं जो हर तरह की स्किन कलर वाली लड़कियों पर सूट करते हैं. बस आपको उन शेड्स के बारे में और रेड लिपस्टिक के बारे में थोड़ी जानकारी पहले से होनी चाहिए, तो आइए जानें –

रेड लिपस्टिक कई तरह के शेड्स में आती हैं, जो हर स्किनटोन पर अच्छी लगती हैं आइये जाने कैसे होते हैं वे शेड्स –

ब्लू-टोन्ड रेड्स (Blue-Toned Reds)

अगर आपका रंग बहुत गोरा है, गेहुंआ या फिर सांवला तो यकीन मानिए यह लिपस्टिक आपके लिए है. इस लिपस्टिक से आपका फेस ही नहीं बल्कि आपके दांत भी चमकेंगे. ये शेड्स नीले रंग के अंडरटोन वाले होते हैं. इनमें भी कई टोन आते है जैसे-

रूबी रेड (Ruby Red): ये एक क्लासिक, सच्चा लाल रंग है.

क्रिमसन (Crimson): इसमें हल्का नीला या बैंगनी रंग का अंडरटोन होता है.

चेरी रेड (Cherry Red): ये हल्का और चमकदार लाल रंग होता है. गहरा लाल शेड होने के कारण यह गेहुंआ और सांवले स्किन टोन पर बेहद खूबसूरत लगता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह हर मौके और किसी भी आउटफिट के साथ मैच होने वाला एक वर्सेटाइल शेड है. अगर आप इसे सैटिन फिनिश में लगाती हैं तो होंठ ज्यादा जूसी और फ्रेश दिखते हैं.

बेरी रेड (berry red) ये शेड हल्का गुलाबी रंगत लिए हुए होता है. यह शेड गोरे, गेहुंआ और सांवली स्किन टोन पर सूट करता है. यह एक ट्रेंडी और मॉडर्न लुक देता है जो बेहद आकर्षक लगता है. इसे लिप लाइनर के साथ इस्तेमाल करने से होंठ पूरी तरह से डिफाइंड दिखते हैं जिससे लुक और भी शानदार लगता है.

ऑरेंज-टोन्ड रेड्स (Orange-Toned Reds)

जैसे कि इसके नाम से ही पता चल रहा है इनमे नारंगी रंग का अंडरटोन होता है. ये बहुत ज्यादा गोर लोगों पर कम अच्छे लगती है. लेकिन जिनका रंग थोड़ा दबा हुआ या सांवला होता है उनके लिए यह ठीक रहती है.

कोरल रेड (Coral Red): यह हल्का, नारंगी रंग का लाल शेड है. अगर आपका रंग गोरा है तो यह कलर आप पर अच्छा लगेगा. वैसे यह रेड शेड गोरी और मीडियम स्किन टोन के लिए सबसे बढ़िया है. यह आपके चेहरे को एक जिंदादिल और जवां लुक देता है.

पॉपी (Poppy): पॉपी मतलब लोलीपॉप जैसा नारंगी रंग के साथ एक चमकीला लाल शेड.

टेराकोटा (Terracotta): यह भूरे और नारंगी रंग का मिक्स शेड है।

ऑरेंज-रेड (गर्म अंडरटोन के साथ).

ब्रिक रेड- यह गहरा ब्राउनिश रेड शेड गेहुंआ और सांवली स्किन टोन पर बोल्ड और क्लासी लुक देता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह आपको भीड़ से अलग दिखाता है.शाम की पार्टी या किसी खास इवेंट के लिए यह एक आइडियल चॉइस है.

डीप रेड्स (Deep Reds)

ये शेड्स काफी डार्क और बोल्ड होते हैं जो पार्टीज़ के लिए परफेक्ट होते हैं. यह कलर हर तरह की स्किन टोन पर खूब फबता है.

बरगंडी (Burgundy): यह एक गहरा लाल रंग है जो गहरे रंग की त्वचा के लिए उपयुक्त है. इसमें भूरा या बैंगनी रंग का अंडरटोन होता है.

वाइन (Wine) : यह अंगूरी रंग का गहरा लाल शेड है.

मार्साला (Marsala) : इसमें भूरे और लाल रंग के अंडरटोन होते हैं.

रूबी रेड (rubi) यह गहरा लाल रंग होता है.

सही शेड चुनने के लिए आप अपनी त्वचा के अंडरटोन (warm, cool, or neutral) का भी ध्यान रख सकते हैं.

अपनी स्किन टोन के हिसाब से शेड्स चुनें –

गोरी त्वचा (Fair Skin) : गोरी त्वचा पर हल्के और चमकीले लाल शेड्स अच्छे लगते हैं. कोरल रेड और चेरी रेड जैसे शेड्स आपके चेहरे को फ्रेश लुक देते हैं.

गेहुंआ त्वचा (Medium/Wheatish Skin) यह भारत में सबसे आम स्किन टोन है और इस पर ज्यादातर लाल शेड्स अच्छे लगते हैं। क्लासिक रेड, वाइन रेड और क्रिमसन जैसे शेड्स आपको बोल्ड और खूबसूरत लुक दे सकते हैं.

सांवली त्वचा (Dusky Skin) सांवली त्वचा पर गहरे और बोल्ड लाल शेड्स बहुत जंचते हैं. बरगंडी, वाइन रेड और डीप ब्राउनिश रेड जैसे शेड्स आपके लुक को एक क्लासिक और स्टाइलिश टच देते हैं.

इस तरह अपने स्किन टोन को धयान में रखकर ही लिपस्टिक चुनें. जैसे की रुबी रेड शेड क्लासिक रेड है जो हर गोरी स्किन वाली लड़की को जंचती है. यदि आपका रंग गेहुआं है तो आप पर थोड़ा ब्राइट और अंडर टोन वाला रेड रंग का लिपस्टिक खिल सकता है जो आपको ग्लैमरस और बोल्ड लुक दे सकता है. आपकी त्वचा सांवली त्वचा है तो ब्रिक रेड्स या बरगंडी वाले मैट फिनिश आपको बोल्ड लुक देगा. इसी तरह अपनी स्किन टोन के अनुसार रेड लिपस्टिक के कलर चुने.

रेड लिपस्टिक लगाते समय इन बातों का धयान रखें-

मैट फिनिश या ग्लॉसी फिनिश लिपस्टिक में से चूज करें

इसके साथ ही फिनिश पर ध्यान देना जरूरी है कि यह मैट फिनिश है या ग्लॉसी. अगर आप बोल्ड, लंबे समय तक चलने वाले और क्लीन लुक के लिए तैयार हो रही हैं, तो मैट लिपस्टिक चुनें. मैट लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रह सकती है. लेकिन अगर आपके होंठ रूखे हैं या आप फ्रेश, ब्राइट और भरे हुए लुक की तलाश में हैं, तो ग्लॉसी लिपस्टिक चुनें. क्रीम फिनिश लिपस्टिक सॉफ्ट और होंठों को मॉइश्चराइजिंग रखने में मदद कर सकती है.

लिप्सिटक का ब्रांड भी देखें

आप लिपस्टिक खरीदते समय ब्रांड और इसकी क्वालिटी का जरूर ख्याल रखें, क्योंकि लोकल लिपस्टिक आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है। मैक लिपस्टिक अपने हाई-क्वालिटी फ़ॉर्मूले और अलग-अलग शेड्स के लिए जानी जाती है. इनका आइकॉनिक शेड ‘रूबी वू (Ruby Woo)’ दुनिया भर में मशहूर है और यह एक क्लासिक ब्लू-टोन्ड रेड है जो ज़्यादातर स्किन टोन पर अच्छा लगता है. इसी तरह मेबेलिन एक बजट-फ्रेंडली ब्रांड है जो अच्छी क्वालिटी की लिपस्टिक देता है. इनकी ‘सुपरस्टे मैट इंक (SuperStay Matte Ink)’ रेंज की रेड लिपस्टिक बहुत पसंद की जाती है. यह भारतीय ब्रांड अपने बोल्ड और पिगमेंटेड शेड्स के लिए जाना जाता है. इनकी ‘मैट एज ए हेल लिक्विड लिपस्टिक (Matte As Hell Crayon Lipstick)’ रेंज की रेड लिपस्टिक बहुत ही अच्छी है.

Occasion के अकॉर्डिंग ही चुने रंग

हर Red Shade हर मौके के लिए नहीं होता, इसलिए यह ध्यान दें कि आप ऑफिस के लिए लाल Lipstick ले रही हैं तो थोड़ा लाइट रेड लें और वही पार्टी के लिए लेना हो तब आप ब्राइट या डीप रेड शेड ले सकती हैं.

Red Lipstick

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...