Gold Facial: ब्यूटी की दुनिया में ट्रीटमैंट्स रोज नए आते हैं. कोई फ्रूट वाला, कोई डायमंड फेशियल तो कोई औक्सीजन थ्योरी लेकिन कुछ ऐसे ट्रीटमैंट्स होते हैं जो समय बीतने के बाद भी एवरग्रीन बने रहते हैं. गोल्ड फेशियल उन्हीं में से एक है. 90 के दशक में जब पहली बार गोल्ड फेशियल सामने आया तो लोगों को यह सिर्फ एक लग्जरी नहीं बल्कि एक नया अनुभव लगा. उस समय उस की चमक इतनी ज्यादा थी कि हर महिला की ख्वाहिश बन गया. समय के साथ और भी कई फेशियल्स आए लेकिन गोल्ड फेशियल का चार्म कभी कम नहीं हुआ.
गोल्ड को हमेशा से ही रिचनैस, ग्लो और शान का प्रतीक माना गया है. पहले गोल्ड फेशियल का मतलब था गोल्ड बेस्ड क्रीम और पैक लगाना. चेहरे पर हलकीहलकी मसाज होती और तुरंत एक निखार आ जाता. लेकिन आज का गोल्ड फेशियल पहले से कहीं ज्यादा एडवांस्ड हो चुका है. अब इस में 24 कैरेट गोल्ड की नाजुक सी लीफ सीधे चेहरे पर रखी जाती है और अल्ट्रासाउंड मशीन की मदद से इसे स्किन की गहराई तक पहुंचाया जाता है.
यह प्रोसैस न सिर्फ चेहरे की झुर्रियों की विजिबिलिटी कम करता है बल्कि डलनैस और थकान को भी मिटा देता है. गोल्ड पार्टिकल्स जब अंदर तक औब्जर्ब होते हैं तो ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है जिस से नैचुरल ग्लो लंबे समय तक टिका रहता है और त्वचा टाइट और फर्म दिखने लगती है. यही वजह है कि आज भी खास मौकों पर महिलाएं गोल्ड फेशियल को ही चुनती हैं.
बड़ी खासीयत
इस फेशियल की सब से बड़ी खासीयत यह है कि यह हर उम्र की स्किन पर समान रूप से असर करता है. युवा लड़कियों को यह इंस्टैंट ग्लो देता है और जिन की स्किन पर उम्र के निशान दिखने लगते हैं उन के लिए यह रिंकल्स और सैगिंग को कम करने का बेहतरीन तरीका है. यही कारण है कि शादीब्याह की तैयारियों में, त्योहारों के समय और किसी बड़े सैलिब्रेशन से पहले गोल्ड फेशियल हमेशा सब से आगे रहता है.
मगर सिर्फ फेशियल कराना ही काफी नहीं होता. यह ग्लो और फ्रैशनैस लंबे समय तक बनी रहे, इस के लिए घर पर भी केयर जरूरी है. इसी सोच के साथ मैं ने स्पैशली गोल्ड लीफ स्पैशल औयल तैयार किया है. इस में भी 24 कैरेट गोल्ड की डस्ट और लीफ का इस्तेमाल किया गया है. जब आप इस से रोजाना हलके हाथों से चेहरे पर मसाज करती हैं तो गोल्ड पार्टिकल्स धीरेधीरे स्किन में औब्जर्ब हो कर उसे कंटिन्यूसली नरिश करते हैं. सैलून में जब गोल्ड लीफ को स्किन में डालते हैं तो मशीन की मदद से डीप पेनेट्रेशन मिलता है लेकिन घर पर रैग्युलर केयर के लिए यह औयल सब से परफैक्ट है. यह रोज आप की स्किन को रिचार्ज करता है और फेशियल का असर कई गुना बढ़ा देता है.
लग्जरी ट्रीटमैंट
गोल्ड फेशियल की पौपुलैरिटी का एक और कारण है इस का होलिस्टिक इफैक्ट. यह ट्रीटमैंट सिर्फ चेहरे को सुंदर नहीं बनाता बल्कि स्ट्रैस और थकान भी कम करता है. जब चेहरे पर गोल्ड लीफ रखी जाती है और हलकीहलकी मशीन वेव्स स्किन को सोथी करती हैं तो माइंड भी रिलैक्स होता है. कह सकते हैं कि यह थेरैपी स्किन और सोल दोनों को ग्लो देती है.
सच तो यही है कि आज का गोल्ड फेशियल सिर्फ एक लग्जरी ट्रीटमैंट नहीं बल्कि स्किन की जरूरत है. पौल्यूशन, स्ट्रैस और बढ़ती उम्र जहां चेहरे की रौनक छीन लेती है वहीं गोल्ड फेशियल उसे वापस लौटा देता है और जब घर पर रोज गोल्ड लीफ स्पेशल औयल लगाया जाए तो यह असर और भी गहरा और लंबा हो जाता है.
ब्यूटी का असली चार्म मेकअप से नहीं बल्कि हैल्दी, ग्लोइंग और नैचुरल स्किन से झलकता है और जब स्किन की वह चमक प्योर गोल्ड जैसी हो तो उस का आकर्षण हमेशा सब से अलग और सब से खास रहता है. यही वजह है कि ट्रेंड्स चाहे जैसे बदलें पर गोल्ड का ग्लो कभी पुराना नहीं होता.
-ऐल्प्स ब्यूटी क्लीनिक की फाउंडर
डाइरैक्टर डा.भारती तनेजा
Gold Facial