चेहरे रूपी कैनवस पर मेकअप के लिए बाजार में ब्रशों की भरमार है. अत: किस सौंदर्य प्रसाधन के साथ कौन सा ब्रश उपयोगी है, यह बता रही हैं सौंदर्य विशेषज्ञा भारती तनेजा. 

अच्छे ब्रश की खासीयत क्या है? पूछने पर भारती तनेजा ने बताया कि कास्मेटिक प्रसाधनों के लिए प्रयोग किए जाने वाले ब्रश ऐसे होने चाहिए जिन की टिप आगे से पतली हो, साथ ही वे मुलायम होने चाहिए और उन्हें जब काम करने के दौरान छोड़ें तो वे पुन: अपने पुराने आकार में आ जाएं. ब्रश के प्रयोग के दौरान उस के धागे नहीं निकलने चाहिए.

सौंदर्य प्रसाधनों के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले ब्रश विभिन्न आकारप्रकार के होते हैं. मसलन, नेलआर्ट के लिए पतला ब्रश प्रयोग में आएगा तो मस्कारा लगाने के लिए पंखे के आकार वाला ब्रश. यानी सभी कार्यों के लिए अलगअलग ब्रश हैं.

नेलआर्ट

नेलआर्ट के लिए मुख्य रूप से 2 ब्रशों का प्रयोग किया जाता है. इन की विशेषता यह है कि एक ब्रश में सिर्फ 4-5 लंबे धागे होते हैं जबकि दूसरे ब्रश के धागे थोड़े ज्यादा होते हैं तथा उस के धागों की लंबाई पहले वाले ब्रश की अपेक्षा कम होती है. कम व लंबे धागों वाले ब्रश को नाखूनों पर सीधी रेखाएं खींचने के लिए प्रयोग में लाते हैं, जबकि अधिक धागों व कम लंबाई वाले ब्रश से जिगजैग रेखाएं खींची जाती हैं.

आईलाइनर ब्रश

ये ब्रश थोड़े छोटे होते हैं व इन को फोल्ड भी किया जा सकता है. आंखों के नीचे बरौनियों के बिलकुल पास व पलकों के ऊपर आईलाइनर ब्रश का प्रयोग किया जाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...