हर किसी को मानसून के मौसम का इंतजार होता है. क्योंकि गर्मी से राहत जो मिलती है. फिर चाहे हलकी बूंदाबांदी हो या फिर हैवी रेन , दिल को अलग ही सुकून मिल जाता है. लेकिन ये मौसम जितना सुहावना होता है, उतनी ही इस मौसम में नमी भी होती है, जो एक्ने का कारण बनती है. खासकर के ये मौसम ऑयली व कोम्बिनेशन स्किन वालों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं होता है. लेकिन परेशान होने से समस्या का समाधान नहीं निकलता , बल्कि इस समय पर सही ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने की जरूरत होती है,  जो स्किन को क्लीन करने के साथ उसके पीएच लेवल को भी बैलेंस में बनाए रखे, ताकि आप मानसून के सीजन को खुशीखुशी एंजोय भी कर सके और स्किन पर एक्ने जैसी कोई समस्या भी न हो. इसके लिए बायोडर्मा का सेबियम जैल मोशेंट बेस्ट प्रोडक्ट है, जो स्किन को क्लीयर व हैल्दी बनाने का काम करता है.

क्यों होती है एक्ने की समस्या 

मानसून के मौसम में बहुत ज्यादा नमी होती है, जिसके कारण त्वचा में सीबम का अत्यधिक उत्पादन होने के कारण स्किन तेलिए लगने लगती है. जो बैक्टीरिया के पनपने के लिए अनुकूल वातावरण माना जाता है. क्योंकि चिपचिपे व तेलिए फेस पर गंदगी, पसीना आसानी से चिपकने के कारण एलर्जी व  पोर्स के क्लोग होने के साथ एक्ने व ब्रेअकाउट्स का कारण बनता है. खासकर के ऑयली व कोम्बिनेशन स्किन वालों को एक्ने की समस्या का ज्यादा सामना करना पड़ता है. क्योंकि स्किन केयर के अभाव में स्किन बैरियर ठीक से कार्य करने में सक्षम नहीं होने के कारण उस पर तुरंत एलर्जी का कारण बनने के साथ पोर्स को ब्लोक भी कर देता है. जिससे चेहरे पर एक्ने आने के साथ धीरेधीरे आपके चेहरे की रंगत भी फीकी पड़ने लगती है. ऐसे में सही स्किन प्रोडक्ट यानि क्लीन्ज़र से स्किन की केयर करने की जरूरत है.

बायोडर्मा का सेबियम जैल मोशेंट  

ये खास इसलिए है , क्योंकि ये स्किन को बिना ड्राई किए क्लीन करने का काम करता है. इसमें है जिंक सलफेट व कॉपर सलफेट जैसे इंग्रीडिएंट , जो स्किन को बिना कोई नुकसान पहुंचाए , उसकी एपिडर्मिस लेयर यानि स्किन की आउटर लेयर को क्लीन करके सीबम सेक्रेशन को भी कम करने का काम करता है , जिससे एक्ने की समस्या नहीं होती है. साथ ही ये चेहरे पर एक्ने के कारण होने वाले दागधब्बों को भी कम करता है. इसका सोप फ्री फार्मूला स्किन के पीएच लेवल को भी बैलेंस में रखता है. जिससे स्किन पर कोई प्रोब्लम हुए बिना  स्किन प्रोब्लम्स ठीक हो जाती हैं.  

यूएसपी जानकर खरीदें 

जेंटली क्लीन योर स्किन 

स्किन के लिए वही प्रोडक्ट अच्छा होता है, जो उस पर हार्श इफेक्ट डाले बिना स्किन को क्लीन करता है. क्योंकि जेंटल प्रोडक्ट्स स्किन से गंदगी को न सिर्फ आसानी से रिमूव करने का काम करते हैं , बल्कि स्किन के नेचुरल आयल को भी स्किन में बनाए रखते हैं. जिससे स्किन हाइड्रेट भी बनी रहती है, साथ ही स्किन से डस्ट, गंदगी भी रिमूव हो जाती है. जो स्किन को खूबसूरत बनाने के साथ एक्ने फ्री स्किन देने का काम करती है.

पीएच लेवल को बनाए रखे 

ये सेबियम जैल मोशेंट स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस में रखने के साथ स्किन पर प्रोटेक्टिव बैरियर का काम करता है. इससे स्किन पर इंफेक्शन व बैक्टीरिया के पनपने के चांसेस काफी कम हो जाते हैं. साथ ही स्किन को बाहरी वातावरण से होने वाले नुकसान से भी प्रोटेक्शन मिलती है. और स्किन का मोइस्चर भी बना रहता है. जो हैल्दी व अट्रैक्टिव स्किन के लिए बहुत जरूरी होता है.

सीबम के अत्यधिक उत्पादन को रोके 

जब त्वचा पर अत्यधिक सीबम का उत्पादन होने लगता है, तो ये न सिर्फ स्किन पर ग्रीसी इफेक्ट देने का काम करता है, साथ ही पोर्स को भी क्लोग करके एक्ने का कारण बनता है. लेकिन इस सेबियम जैल मोशेंट में जिंक सल्फेट की मौजूदगी स्किन पर ज्यादा आयल को उत्पन्न होने से रोकने में मदद करता है. साथ ही इसमें कॉपर सलफेट स्किन पर बैक्टीरिया को पनपने से रोकने के साथ स्किन को हैल्दी बनाने में मददगार है.

पोर्स को क्लोग होने से रोके 

ये प्रोडक्ट नोन कॉमेड़ोजेनिक , नोन डाई और इसका सोप फ्री फार्मूला  होने के कारण ये एक्ने प्रोन, ऑयली व कोम्बिनेशन स्किन के लिए बेस्ट प्रोडक्ट है. क्योंकि अगर आप बिना सोचेसमझें व फिर इंग्रीडिएंट्स को बिना देखे ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीद लेते हैं , तो कई बार उनमें ज्यादा केमिकल्स का इस्तेमाल होने के कारण ये पोर्स के क्लोग करने का कारण बनते हैं. जो एक्ने व स्किन एलर्जी का बड़ा कारण है. जबकि इस प्रोडक्ट को आप सेफली यूज़ कर सकते हैं.

–  डर्मेटोलोजिस्ट  टेस्टेड 

जो भी ब्यूटी प्रोडक्ट आप मार्केट से खरीदें, देखें कि वो  डर्मेटोलोजिस्ट  टेस्टेड होना चाहिए. आपको बता दें कि ये प्रोडक्ट  डर्मेटोलोजिस्ट  टेस्टेड है, जिससे इसका स्किन पर किसी भी तरह का कोई रिएक्शन नहीं होने के साथ ये एक्ने को ट्रीट भी करेगा और स्किन के नेचुरल आयल को भी बनाए रखेगा. दुनियाभर में सेलिब्रिटीज भी इस प्रोडक्ट को यूज़ करने की सलाह देते हैं.  ये माइल्ड होने के साथ स्किन के लिए अच्छा होने के साथ आंखों को भी किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है.

कैसे अप्लाई करें 

इसे आप हफ्ते में सातों दिन अपने मोर्निंग व इवनिंग रूटीन में शामिल करें. बस आपको जरूरत है इस क्लीन्ज़र को अपने गीले चेहरे पर लगाने की. ध्यान रखें ये फोम वे में वर्क करेगा. फिर आप पानी से चेहरे को अच्छे से धो कर आराम से चेहरे को साफ कर लें. इससे आपका चेहरा क्लीन होने के साथसाथ आपको कुछ ही दिनों में एक्ने  फ्री स्किन मिल जाएगी.  तो फिर आज ही इसे अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल करके पाएं हैल्दी व एक्ने फ्री स्किन.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...