त्योहारों की शुरुआत हो चुकी है और इस समय सभी के मन में यही एक बात चल रही है कि इस समय सबसे हटकर कैसे दिखा जाए? खास तौर पर युवतियां हर त्योहारों में सबसे सुंदर और अलग हटकर दिखना चाहती हैं. आज कल के ट्रेंड के अनुसार वे अपने कपड़े तैयार करवाना चाहती हैं और नए रूप में खुद को संवारना चाहती हैं. तो ऐसा क्या अलग किया जाए कि उनका रूप बिलकुल हटकर और बदला हुआ लगे?

ये तो सभी जानते हैं कि लड़कियां आज कल देसी स्टाइल बेहद पसंद करती हैं. तो फिर साड़ी से ज्यादा खूबसूरत पोशाक उनके लिए होगी भी क्या? लेकिन आज के ट्रेंड के मुताबिक प्लेन साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज का ट्रेंड चल पड़ा है.

इन डिजाइन को लेकर डिजाइनर कोमल जोशी का कहना है कि ‘डिफरेंट स्टाइल को अपनाने से पहले आपको अपना कम्फर्ट नहीं खोना चाहिए. यदि आप नए तरह के डिजाइनर बलाउज पहनना चाहती हैं, तो आपको अपनी सुविधा का विशेष ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि यदि आप उस डिजाइन को कैरी नहीं कर पाईं या असुविधा की वजह से हर वक्त सचेत रहीं, तो आपका लुक बुरी तरह से बिगड़ सकता है. इसलिए आप अपने कम्फर्ट का पूरी तरह से खयाल रखें.’

आज हम आपके लिए ब्लाउज के कुछ ऐसे ही डिजाइन लेकर आए हैं, जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे.

राउंड नैक के साथ फुल स्लीव ब्लाउज: आजकल पूरी बाहों के गोल गले वाले ब्लाउज काफी चलन में हैं. इस तरह के ब्लाउज में कढाई का काम बेहद सुन्दर लगता है. चाहे वह जरदोजी हो या मिरर वर्क, इस डिजाइन में हर तरह की कढाई जंचती है.

फ्रिल स्ट्रैप ब्लाउज: इन दिनों फ्रिल का फैशन फिर एक बार ट्रेंड में है. ऐसे में आप फ्रिल बाजू वाले या फ्रिल गले के साथ ब्लाउज बनवा सकती हैं. जो आपको एक डिफरेंट लुक देने के लिए काफी होगा.

हाई नेक ब्लाउज: हाई नेक ब्लाउज का अपना ही एक लुक होता है. ये आपके गले और कंधों को खूबसूरती से उभारता है. यह ब्लाउज हर साड़ी के साथ अच्छा लगता है.

बोट नैक ब्लाउज: बोट नैक ब्लाउज आपके गले के भाग को हाईलाईट करने में मदद करता है. ये ब्लाउज फुल और हाफ स्लीव दोनों के साथ अच्छा लगता है. इसके डिजाइन में डोरी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

सिंगल स्लीव ब्लाउज: ये ब्लाउज आपको बेहद ट्रेंडी और बोल्ड लुक देते हैं. इस ब्लाउज को प्योर शिफौन की साड़ी के साथ पहना जा सकता है. इसकी डिजाइन आपकी सुडौल बाहों को हटकर लुक देंगी.

वेस्ट कोट स्टाइल: अगर आप अपने देसी लुक में वेस्टर्न स्टाइल का तड़का देना चाहती हैं, तो ये स्टाइल सिर्फ आपके लिए ही है. वेस्ट कोर्ट स्टाइल आपको अलग और ट्रेंडी लुक देगा. इस ब्लाउज को आप किसी भी साड़ी के साथ पहन सकती हैं.

स्पैगेटी स्टाइल: अगर आप आस्तीन वाले ब्लाउज पहन-पहनकर बोर हो चुकी हैं या आपको अगले फंक्शन में वैस्टर्न और बोल्ड लुक चाहिए, तो ये स्टाइल आपको जरूर आजमाना चाहिए. इस स्टाइल में आप डोरी के साथ रंग-बिरंगे बीट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं.

तो बस अब देर किस बात की, इन त्योहारों में आप इन खुबसुरत और ट्रेंडी डिजाइन को ट्राय कीजिये और साथ ही लगाइये अपने लुक में चार-चांद.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...