स्‍ट्रेच मार्क एक ऐसी समस्‍या है जो आपको मन चाहे कपड़े पहनने से रोकती है. अगर बाजुओं पर स्‍ट्रेच मार्क है तो आप स्‍लीवलेस टॉप नहीं पहन सकती हैं और अगर पेट पर स्‍ट्रेच मार्क है तो, साड़ी पहननी मुश्‍किल हो जाती है.

क्‍या आप जानती हैं कि आलू का रस और कैस्‍टर ऑइल, दो ऐसी चीज़ें हैं, जो फटी हुई स्‍किन को दुबारा रिपेयर करने का काम अच्‍छी तरह से करती हैं.

आज हम जो आपको स्‍किन पैक बनाना सिखाएंगे, उसमें विटामिन ई काफी मात्रा में होता है, जो आपके मार्क को धीरे धीरे दूर करेगा. तो अगर आप भी स्‍ट्रेच मार्क से परेशान हैं, तो इस पैक को कुछ दिनों तक नियमित लगाइये. आइये जानते हैं इसे बनाने का तरीका-

सामग्री

कैस्‍टर ऑइल- 1 चम्‍मच 

आलू का जूस- 2 चम्‍मच

विधि  

-सबसे पहले मिक्‍सर में आलू के पीस काट कर उसे ब्‍लेंड कर लें और जूस निकाल लें. 

-अब दो चम्‍मच जूस लें और उसमें 1 चम्‍मच कैस्‍टर ऑइल का मिलाएं. 

-इस लेप को किसी भी स्‍ट्रेच मार्क वाली जगह पर लगाएं और 30 मिनट तक छोड़ दें. 

-उसके बाद त्‍वचा को गुनगुने पानी और साबुन से धो कर साफ कर लें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...