डिफरैंट स्टाइल की फिंगर रिंग हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के साथ ही पर्सनैलिटी को भी डिफाइन करती हैं. जहां डायमंड की सिंपल फिंगर रिंग पर्सनैलिटी को सोबर लुक देती है, वहीं कौकटेल फिंगर रिंग काफी फैशनेबल नजर आती है. इन के अलावा और कौन-कौन सी रिंग की वैराइटी फैशन में है आइए, जानें :

फुल फिंगर रिंग : फुल फिंगर रिंग की डिजाइन उंगली से शुरू और उंगली के साथ ही खत्म होती है. इस से उंगली को फुलर लुक मिलता है. इसे आप वैस्टर्न, इंडियन और इंडोवैस्टर्न वियर के साथ पहन सकती हैं. लेकिन जब भी फुल फिंगर रिंग पहनें, उस के साथ बाकी कोई रिंग न पहनें और अगर आप की उंगलियां मोटी हैं तो भूल से भी फुल फिंगर रिंग पहनने की गलती न करें.

चेन फिंगर रिंग : अगर आप के हाथ पतले हैं तो चेन फिंगर रिंग आप के हाथों को फुलर लुक दे सकती है. चेन फिंगर रिंग 1 से ज्यादा उंगलियों में भी पहनी जाती है. रिंग्स चैन की सहायता से एकदूसरे से जुड़ी रहती हैं, इसलिए इसे चेन फिंगर रिंग कहा जाता है. लेकिन यह सिर्फ खास मौकों पर ही पहनी जाती है.

कौकटेल फिंगर रिंग : अगर आप मिनटों में फैशनेबल नजर आना चाहती हैं तो अपनी रैग्युलर सिंपल रिंग को कौकटेल फिंगर रिंग से रिप्लेस करें. बिग और बोल्ड साइज की कौकटेल रिंग हमेशा स्टाइलिश लुक देती है. इसे आप खासकर वैस्टर्न आउटफिट के साथ पहन सकती हैं. ऐसी रिंग लंबी और पतली उंगलियों वाली महिलाओं पर ज्यादा सूट करती है.

मिड फिंगर रिंग : रैग्युलर रिंग को उंगली के अंत में और नेल आर्ट रिंग को उंगली की शुरुआत में पहना जाता है, लेकिन मिड फिंगर रिंग को उंगली के ठीक बीच में पहनते हैं. इसलिए इसे मिड फिंगर रिंग कहते हैं. खास मौके के साथ ही मिड फिंगर रिंग को आप रैग्युलर जींस टीशर्ट, सलवारकमीज आदि के साथ भी पहन सकती हैं.

फोर फिंगर रिंग : अगर आप चारों उंगलियों में रिंग पहनना पसंद करती हैं, तो चारों में अलग-अलग रिंग पहनने के बजाय फोर फिंगर रिंग को अपनी पहली पसंद बना सकती हैं. फोर फिंगर रिंग एकसाथ चारों उंगलियों में पहनी जाती है, लेकिन इसे देख कर नहीं लगता कि ये आपस में जुड़ी हुई हैं. इसे आप रैग्युलर नहीं पहन सकतीं, यह सिर्फ खास मौकों पर पहनी जाती है.

नेल आर्ट रिंग : अगर आप के पास नेल आर्ट के लिए वक्त नहीं है तो आप नेल आर्ट रिंग भी ट्राई कर सकती हैं. इसे उंगली में आगे की ओर जहां नाखून होता है, वहां पहना जाता है. वैस्टर्न वियर के साथ पहनने के लिए नियोन या फिर ब्लैक ऐंड व्हाइट शेड की नेल आर्ट रिंग खरीदें और इंडियन आउटफिट के साथ पहनने के लिए ज्वैल्ड नेल आर्ट रिंग चुनें.

ट्रिपल फिंगर रिंग : डबल फिंगर रिंग की तरह ट्रिपल फिंगर रिंग भी काफी पसंद की जा रही है. इसे एकसाथ 3 उंगलियों में पहना जाता है. आप चाहें तो इसे भी ट्राई कर सकती हैं. सिंपल डायमंड के साथ ही यह कलरफुल डायमंड में भी मिलती है, जिस का चुनाव आप अपने आउटफिट के अनुसार कर सकती हैं.

डबल फिंगर रिंग : ऐसी रिंग एकसाथ 2 उंगलियों में पहनी जाती है. इस का लुक काफी स्टाइलिश होता है. रैग्युलर से ले कर ह्यूज डिजाइन वाली डबल फिंगर रिंग्स भी मार्केट में उपलब्ध हैं. रोजाना पहनने के लिए सिंपल स्टाइल की डबल फिंगर रिंग और खास मौकों के लिए ज्वैल्ड फिंगर रिंग खरीदें. अगर आप की उंगलियां पतली हैं तो हैवी और मोटी हैं तो लाइट वेट डबल फिंगर रिंग का चुनाव करें.

कफ फिंगर रिंग : इन दिनों हैंड कफ की तरह कफ फिंगर रिंग की भी काफी डिमांड है. मार्केट में प्लेन कफ के साथ ही डिजाइनर कफ रिंग्स भी मिलती हैं. अगर आप की उंगली लंबी है, तो चौड़ी कफ वाली रिंग खरीदें और अगर छोटी है तो ज्यादा चौड़ाई वाली कफ रिंग पहनने से बचें. इस से आप की उंगली और भी छोटी नजर आएगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...