गरमी का मौसम शुरू हो गया है अब लड़किया शौर्ट ड्रेसेस या स्लीवलेस कपड़ों का ज्यादा इस्तेमाल करेंगी. लेकिन ऐसे में अनचाहे बाल हर किसी के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं. शरीर पर बेढंगे रूप से दिखने वाले बाल कभी कभी शर्मिंदगी का भी कारण बनते. तो आइए जानते हैं इन अनचाहे बालों को हटाने के कुछ बेहतर तरीके :

1. आईब्रोज के लिए

आईब्रोज की प्लकिंग शुरू करने से पहले उन जगहों पर एक सफेद पेंसिल से निशान लगा लें जहां से आप आईब्रोज को शुरू और खत्म करना चाहती हैं. इससे आप निर्धारित सीमा रेखा से बाहर नहीं जाएंगी. इसके लिए एक ट्रिक है कि पेंसिल को अपनी नाक की बगल में रखें और वहां से उस जगह तक लाइने खींचे जहां आईब्रोज है. पैंसिल को थोड़ा तिरछा रखें ताकि वह आप की आंख के बाहरी कोने को छू सके और उस स्पौट को मार्क करें. आखिर में अपनी आईरिस के ठीक ऊपर एक डौट बनाएं. जो कि आपकी आर्क का सबसे ऊपरी बिंदु होगा. जिसके बाद पेंसिल को अपनी आईब्रोज के निचले किनारे तक लाएं और तीनों लाइनों को मिलाएं. इसके बाद इन लाइनों के बाहर निकलने वाली भौंहों को ट्विज करें.

वैक्सिंग…

सबसे पहली और जरूरी बात यह है कि खुद वैक्सिंग न करें. ब्रोज पर वैक्सिंग किसी कुशल प्रोफैशनल से ही कराएं, क्योंकि अगर वैक्स का छोटा सा टुकड़ा भी गलत जगह पड़ गया तो इस के 5 सेकेंड के भीतर आप की आईब्रो खराब हो सकती है. इसलिए आप स्पा या सैलून जाएं. वैक्सिंग कराने के कम से कम 1 सप्ताह पहले से रेटिनौल, रेटिनो ए और रेनोवा जैसे रेटिनौयड्स का इस्तेमाल करना बंद कर दें ताकि आंखों में लाली और जलन को रोका जा सके. साथ ही ब्यूटी एक्सपर्ट से कहें कि वे आप की आईब्रोज के ऊपर के रोएं साफ करे. इससे जो निखार आएगा वह आने वाले सप्ताह में और भी अच्छा दिखेगा.

2. अपरलिप्स से छुटकारा…

इसके लिए लेजर भी करा सकती हैं. लेजर बालों को उन की जड़ों से उखाड़ता है और 1 साल या अधिक समय तक दोबारा बढ़ने से रोकता है. लेजर सेशन में 5 मिनट के अंदर पूरा हो जाता है. आप को केवल ऐसा महसूस होगा कि आप के चेहरे पर एक रबर बैंड लगाया गया है (हालांकि आप इससे अच्छा महसूस नहीं करेंगी, लेकिन आप को कोई दर्द नहीं होगा). लेजर कराना थोड़ा महंगा है. वहीं ज्यादातर महिलाओं को 6 सेशन कराने की जरूरत पड़ती है.

वैक्सिंग…

कुछ सप्ताह छुटकारा पाने के लिए इसके लिए वैक्सिंग करा सकती हैं. आईब्रोज के उलट चेहरे के इस हिस्से पर घर में भी वैक्सिंग कर सकती हैं. लेकिन कम तापमान वाली किट का इस्तेमाल करें, क्योंकि शरीर के अन्य हिस्सों के लिए इस्तेमाल में लाया जाने वाला वैक्स आप के चेहरे को जला सकता है. तीन अलग- अलग हस्सों में वैक्सिंग करें (बायीं ओर, दायीं ओर और बीच में). वैक्स को नाक के नीचे से नीचे की तरफ फैलाएं. जब इसे हटाएं तो वैक्स स्ट्रिप को ऊपर की ओर खीचें.

क्रीम का इस्तेमाल…

इसके अलावा डिपिलेटरी क्रीम का भी प्रयोग कर सकती हैं. डिपिलेटरी क्रीम त्वचा के नीचे तक प्रभाव डालती है और 1 सप्ताह तक होंठ के ऊपरी हिस्से को बालों से मुक्त रखती है. पहली बार क्रीम को परखने के लिए अपने टखने के पास की त्वचा पर थोड़ी क्रीम लगा कर देख लें कि किसी तरह का रिएक्शन तो नहीं हो रहा है.

3. अंडर आर्म्स…

पूरे हिस्से में शेविंग क्रीम से झाग बना लेने के बाद रेजर को ऊपर की ओर और फिर नीचे की ओर चलाएं. आखिर में एक से दूसरी तरफ रेजर चलाएं ताकि हर तरह से बढ़ने वाले बाल हट जाएं.

वैक्सिंग…

छोटे-छोटे बालों की समस्या से कुछ अधिक समय तक छुटकारा पाने के लिए यह एक आसान तरीका है. चूंकि इस में किसी शेविंग की जरूरत नहीं होती है, इसलिए इसे घर पर भी किया जा सकता है, लेकिन यह निश्चित करें कि यह बहुत छोटे सेशन में हो. अंडर आर्म्स के बाल आमतौर पर मोटे होते हैं और ये अलग-अलग दिशाओं में उगते हैं. इसीलिए इन्हें हटाना तकलीफदेह होता है.

लेजर…

अंडर आर्म्स के बालों को हटाने में लेजर से ज्यादा अच्छे परिणाम मिलते हैं. इसकी मदद से बाल बहुत तेजी से गायब होते हैं और लंबे समय तक नहीं आते. ज्यादातर महिलाएं यह भी बताती हैं कि लेजर ट्रीटमेंट बंद करने के बाद भी उन्हें या तो बहुत कम बाल आए या नहीं आए. यह परिणाम पाने के लिए आप को करीब 6 सेशन कराने की जरूरत पड़ेगी. हर सेशन के बाद बाल थोड़े कम घने होते जाएंगे. जब बाल दोबारा न आएं तब भी बीच-बीच में लेजर सेशन करा सकती हैं ताकि अंडर आर्म्स में बाल पैदा न हों. कुछ महीनों में 1 बार लेजर कराना काफी होगा.

4. फोरआर्म के लिए…

महिलाओं को फोरआर्म के लिए शेविंग के बजाय हमेशा वैक्सिंग का इस्तेमाल करना चाहिए. शेविंग के कारण बांह पर कांटेदार छोटेछोटे बाल उग सकते हैं. और जब ये बढ़ते हैं तो बहुत खराब लगते हैं.

लेजर: इस के लिए 1 से 3 सैशन कराने की जरूरत होती है. हालांकि यह महंगा है, लेकिन इसे कराने से बेहतर नतीजे आते हैं और पहले ही सेशन से फर्क महसूस होने लगता है.

हेयररिमूविंग क्रीम: हेयररिमूविंग क्रीम अनेक ब्रैंडों में बाजार में उपलब्ध हैं. हर ब्रैंड की क्रीम अलग-अलग तरह की त्वचा के लिए है. अपनी त्वचा के वास्तविक प्रकार को जाने बगैर हेयररिमूविंग क्रीम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे जलन, रैशेज यहां तक कि त्वचा में कालापन भी पैदा हो सकता है.

ऐसे चुने सही हेयररिमूविंग क्रीम…

औयली त्वचा के लिए: अगर आप की त्वचा औयली है और आप हेयररिमूवल के लिए क्रीम की तलाश कर रही हैं तो आप मिंट बेस्ड क्रीम का चुनाव करें, क्योंकि इससे अतिरिक्त तेल को कम करने में मदद मिलती है और यह हेयररिमूवल के दौरान और बाद में कूलैंट का काम करती है.

संवेदनशील त्वचा के लिए: संवेदनशील त्वचा के लिए ऐलोवेरा क्रीम बेस्ट है, क्योंकि यह आप की त्वचा को कोमल बनाए रखता है और वैक्सिंग से उत्पन्न रैशेज को दूर करता है.

सूखी त्वचा के लिए: सूखी त्वचा के लिए गुलाब बेस्ड हेयररिमूवल क्रीम को बेस्ट माना जाता है, क्योंकि गुलाब का सार आप की त्वचा को नम रखता है और उस में चमक बनी रहती है.

सामान्य त्वचा के लिए: ऐलोवेरा त्वचा को साफ करता है और हेयररिमूवल के बाद रह गई गंदगी को दूर करता है. यह छिद्रों को भी बंद करता है, जिससे आप की त्वचा में ताजगी आती है और त्वचा कसी हुई दिखती है.

5. पैरों के बालों से छुटकारा…

अगर आप पैरों की शेविंग के लिए रेजर का इस्तेमाल करती हैं तो शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करना न भूलें, क्योंकि इसे जिस हिस्से में लगाएंगी वह मुलायम बनेगा और 1-1 बाल को निकाला जा सकेगा. आप को वीनस या जिलेट जैसे मल्टीब्लेडर रेजर का इस्तेमाल करना चाहिए और हर 5 शेव के बाद नया रेजर लेना चाहिए ताकि जलन न हो और पैर मुलायम होने के साथ ही चिकनाई भी आए.

वैक्सिंग…

वैक्सिंग में दर्द ज्यादा हो सकता है, लेकिन वैक्सिंग के परिणाम कई सप्ताह तक रह सकते हैं. गरमी के मौसम में हर शेव के बाद छोटे-छोटे बाल आना शुरू हो जाते हैं. ऐसे में वैक्सिंग की मदद से इन बालों से आप लंबे समय तक छुटकारा पा सकते हैं. दूसरे हिस्सों की तरह ही जिस दिशा में बाल बढ़ते हैं उसी दिशा में वैक्स लगाएं और उलटी दिशा में स्ट्रिप को खींचे. छोटे-छोटे हिस्सों में वैक्सिंग करें. अधिक से अधिक 3 इंच लंबे हिस्से में. इससे आप को दर्द कम होगा.

डिपिलेटरी क्रीम का करें इस्तेमाल

हालांकि इसका इस्तेमाल शरीर के किसी भी हिस्से के लिए किया जा सकता है, लेकिन यह कम घने बालों के लिए अधिक प्रभावी है. यह बिकनी लाइन की तुलना में पैरों को बालों से अधिक छुटकारा दिलाता है. आप को कई तरह की क्रीमों का यूज करना पड़ता है. ऐसे में उपचार काफी घाल-मेल वाला हो जाता है. इसलिए बेहतर यह है कि इसे शौवर लेने के तुरंत पहले लगाएं और फिर गुनगुने पानी का शौवर लेने के दौरान वाश क्लौथ की मदद से हटा दें.

6. बिकनी वाला हिस्सा…

इस हिस्से पर हेयररिमूवल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं, लेकिन वैक्सिंग इसके लिए सब से अच्छी है और यह त्वचा को सब से अधिक रोएं रहित बनाती है. बढ़ने वाले बालों की मात्रा को कम करने के लिए लेजर हेयररिमूवल सब से अच्छा उपाय है. लेकिन ये महंगा हो सकता है तो वैक्सिंग सबसे आसान और सस्ता तरीका होगा. चाहे आप किसी एक्सपर्ट के हाथों वैक्सिंग कराना चाहती हों या घर में ही करती हों, पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आप के बाल काफी लंबे हों. बालों के मुलायम होने पर उन का एक चौथाई इंच लंबा होना चाहिए और मोटे होने पर आधा इंच लंबा होना चाहिए. वरना वैक्सिंग ठीक से काम नहीं करेगी.

ऐसे करें वैक्स…

वैक्सिंग करने के लिए अपने पैरों को सामने रख कर दर्पण के सामने बैठ जाएं. जिसके बाद एक पैर को मोड़ लें ताकि आप का पैर दूसरे पैर के घुटने पर आराम की मुद्रा में हो. अब किनारे से वैक्स को फैलाना शुरू करें और 1 से 3 इंच हिस्से में बालों की वृद्धि की दिशा में वैक्स फैलाएं. छोटे हिस्से में वैक्स करने पर कम दर्द होगा. वैक्स लगाए हुए हिस्से पर स्ट्रिप को चिपकाएं, त्वचा को टाइट करें, उसके बाद बालों की उगने की उलटी दिशा में स्ट्रिप को झटके से खींचें. वैक्सिंग के बाद त्वचा पर ऐलोवेरा लोशन लगाएं. जिससे त्वचा को आराम मिलेगा.

7. पीठ….

यदि आप की पीठ पर कम बाल हैं, तो आप के लिए ब्लीचिंग बेहतर रहेगी. लेकिन ब्लीचिंग सिर्फ मुलायम बालों और बालों की कम बढ़ने वाले बालों के लिए असरदार है. यदि आप के बाल ज्यादा बढ़ते है, तो आप वैक्सिंग या लेजर के विकल्प को अपनाएं. ऐसी प्रक्रिया के लिए किसी प्रोफैशनल के पास जाना बेहतर है, क्योंकि कुछ हिस्से ऐसे भी होते हैं जिन तक आप के हाथ नहीं पहुंच सकते हैं. लेजर से बालों को हटाने के लिए आप को 5-6 सेशन की जरूरत होगी.

8. रैंडम हेयर…

आप की ठोड़ी, पोर, पैरों की उंगलियों या किसी भी अन्य असुविधाजनक हिस्सों पर बाल के लिए, ट्विजिंग सब से आसान विकल्प है. लेकिन उन बालों को हमेशा के लिए खत्म करने के लिए इलैक्ट्रोलिसिस ही बालों को हटाने का स्थायी तरीका है. अगर वे बार-बार आ जाते हैं तो आप थ्रैडिंग का औप्शन चुन सकती हैं, क्योंकि इससे आप को ज्यादा से ज्यादा 2 सप्ताह के लिए ही इनसे निजात मिल सकती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...