स्किन को समय समय पर एक्सफोलिएट करने की जरूरत होती है. ताकि स्किन से डेड सेल्स रिमूव होकर स्किन क्लीन व फ्रैश लुक दे सके. क्योंकि हर महिला यही चाहती है कि उसकी स्किन हर उम्र में जवां रहे. लेकिन ये तभी संभव है जब हम अपनी स्किन की प्रोपर केयर करेंगे. और यहां हमारा मतलब प्रोपर केयर से स्किन पोलिशिंग से है. जो स्किन से सारी गंदगी को रिमूव करके उसे फिर से यंग बनाने का काम करता है. तो जानते हैं स्किन पोलिशिंग के और क्या क्या फायदे हैं और हम इसे कैसे कर सकते हैं.

क्या है स्किन पौलिशिंग

स्किन पौलिशिंग पूरी बोडी पर भी होती है या फिर आप उसे शरीर के किसी खास भाग जैसे चेहरे, हाथों , पैरों पर भी करवा सकते हैं. ये आपकी खुद की चोइज पर निर्भर करता है. लेकिन इसकी खास बात यह है कि ये स्किन से डेड सेल्स को तो रिमूव करता ही है, साथ ही न्यू सेल्स को जेनेरेट कर स्किन को प्रोपर मोइस्चर प्रदान करता है. जिससे स्किन पर ग्लो नजर आने लगता है. और यही तो हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन पर नेचुरल ग्लो रहे.

क्यों है ज्यादा फायदेमंद

- स्किन को एक्सफोलिएट करे.
- पोर्स को क्लीन करने में सक्षम, जिससे एक्ने की प्रोब्लम नहीं होती.
- न्यू सेल्स को उत्पन कर हैल्दी स्किन देने का काम करे.
- स्किन को हाइड्रेट करे.
- ब्लड फ्लो को सुचारु करने में सक्षम.

कैसे करें घर पर बोडी पौलिशिंग

अगर हम पार्लर में जाकर बोडी पौलिशिंग करवाते हैं , तो वो महंगी होने के साथ साथ उस दौरान स्किन केमिकल्स के संपर्क में ज्यादा आती है. जो भले ही थोड़े दिनों के लिए आपकी स्किन पर ग्लो लाने का काम करे, लेकिन थोड़े दिनों के बाद केमिकल्स के कारण स्किन फिर से डल सी दिखने लगती है. जिससे हम यही सोचते हैं कि इतने पैसे खर्च करने का कोई फ़ायदा नहीं हुआ. लेकिन यदि आप इसी ट्रीटमेंट को घर पर घर की चीजों से करेंगे तो स्किन को ज्यादा फायदा भी होगा और आपकी पौकेट पर भी ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा. जानते हैं कैसे करें स्किन पौलिशिंग -

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...