भारतीय त्योहारों में सजनेसंवरने का काफी चलन है. कई दिनों पहले से तैयारियां शुरू होने के साथसाथ सब से ज्यादा महिलाओं में इस बात को ले कर क्रेज देखा जाता है कि क्या पहनेंगी, ट्रैडिशनल या वेस्टर्न ड्रैस के साथ ज्वैलरी कैसी होगी. पार्लर में कैसे खुद का मेकअप करवाएंगी ताकि सब अलग दिखें और खुद को देख कर खुद से प्यार हो जाए.

मगर अब जब कोरोना वायरस ने सब की जिंदगी को रोक रखा है तो ऐसे में त्योहारों के आगमन पर भी मन में वह खुशी नहीं है, क्योंकि सोशल डिस्टैंसिंग, मास्क और वायरस के डर कर कारण कहीं आनेजाने में डर जो लगता है. ऐसे में यही मन में आता है कि जब त्योहारों में कहीं आनाजाना ही नहीं है, मेहमाननवाजी नहीं करनी है तो फिर सजनासंवरना किस के लिए? लेकिन आप का ऐसा सोचना बिलकुल गलत है, क्योंकि खुद को संवारने से न सिर्फ आप की पर्सनैलिटी निखरती व अट्रैक्टिव लगती है, बल्कि नई ऊर्जा का संचार होने से सकारात्मकता आती भी है. इसलिए इन त्योहारों पर आप अपनी पसंद के आउटफिट्स पहनने के साथसाथ घर पर ही कुछ कौस्मैटिक्स से अपना मेकअप कर के न सिर्फ अपने बजट को बिगड़ने से बचाएं, बल्कि बिना पार्लरजाए घर पर ही करें खुद का स्मार्ट मेकअप और इस संकट के समय भी घर बैठे त्योहारों का खुल कर मजा लें.

तो जानते हैं इस बारे में ब्यूटी ऐक्सपर्ट भारती तनेजा से उन ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बारे में, जिन्हें आप कई तरीकों से इस्तेमाल कर के खुद को सजा सकती हैं:

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...