अगर आप को मेकअप करना पसंद है, तो आप ने मेकअप कीट में लिपस्टिक के कई शेड्स रखी होंगी. आप ने एक से ज्यादा ब्रैंड्स के लिपस्टिक भी अपने होंठों पर अप्लाई किया होगा. यह सब से कौमन कौस्मेटिक है, जिसे हर लड़की अपने पर्स में जरूर रखती है.

होंठों पर लिपस्टिक लगाने से चेहरे की चमक बढ़ जाती है. चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लिपस्टिक इस्तेमाल करना सब से आसान तरीका है, लेकिन कई बार लिपस्टिक का चुनाव करना भी एक बड़ी परेशानी होती है. ऐसे में हम यहां लिपस्टिक के कुछ ब्रैंड्स के बेहतरीन शेड्स के बारे में बताएंगे, जो आप के स्किनटोन के ऊपर सही मेल खा सकते हैं :

मैट लिपस्टिक

इस लिपस्टिक की खासियत होती है कि यह लंबे समय तक आप के होंठों पर टिक सकती है. अगर आप दिनभर के लिए कहीं बाहर जा रही हैं, तो होंठों पर ये लिपस्टिक अप्लाई कर सकती हैं. हालांकि इस का इस्तेमाल करने से पहले कुछ मिनटों तक होंठों को हाइड्रेट करें, इस के बाद ही मैट लिपस्टिक लगाएं.

Maybelline सैंसेशनल लिक्विड मैट लिपस्टिक

यह लौंग लास्टिंग मैट लिपस्टिक है। इसे अप्लाई करना भी आसान है। यह आप के होकठों को परफैक्ट लुक देगा. इस प्रोडक्ट को अप्लाई करने का सब से बड़ा फायदा है कि यह आप के होंठों को हाइड्रेटेड रखेगा.

इस की कीमत करीब ₹300 है। आप इसे औनलाइन भी और्डर कर सकती हैं. इस की रेटिंग 4 स्टार है.

Max Factor Colour Elixir वैलवेट मैट लिपस्टिक

यह लिपस्टिक होंठों को क्रीमी टैक्सचर देता है. इसे लगाने से आप के होंठ नहीं सूखेंगे. होंठों के मखमली मौइस्चराइजिंग के लिए यह मैट लिपस्टिक बेहतर औप्शन है. इस की कीमत ₹800 है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...