टैनिंग, रूखापन, काले घेरे, दागधब्बे, मुंहासे जैसी त्वचा की समस्याएं महिलाओं के लिए चिंता का विषय बन जाती हैं. महिलाएं इन से छुटकारा पाने के लिए कई घरेलू नुसखों से लेकर क्लीनिकल उपचार तक अपनाती हैं. लेकिन या तो उन से कोई फायदा नहीं होता या फिर कुछ साइड इफैक्ट देखे जाते हैं. ऐसे में सेहतमंद व दमकती त्वचा के लिए ये प्रमुख क्लीनिकल ट्रीटमैंट्स अपनाएं :
कैमिकल पीलस
कैमिकल पील में बाहरी परत को हुए नुकसान को हटाते हुए त्वचा के टैक्स्चर को स्मूद करने के लिए एक कैमिकल सौल्युशन का इस्तेमाल किया जाता है. इस उपचार की एक खामी यह है कि यह प्रक्रिया काली त्वचा वाले मरीजों पर असर नहीं करती. इस के साथ ही इन्फैक्शन, त्वचा रोग, कट या ब्रोकन स्किन, सनबर्न या फिर अन्य गंभीर त्वचा रोगों से ग्रस्त महिलाओं को भी यह उपचार कराने की सलाह नहीं दी जाती है. यह उपचार प्रशिक्षित चिकित्सक द्वारा ही कराया जाए.
माइक्रोडर्माब्रेशन
माइक्रोडर्माबे्रशन में माइक्रोक्रिस्टल्स का इस्तेमाल त्वचा की सब से बाहरी परत को हटाने के लिए किया जाता है ताकि नई, स्वस्थ त्वचा बाहर आ सके. इस प्रक्रिया से महीन रेखाएं, झुर्रियां, धूप से खराब हुई त्वचा, दागों, मुंहासों आदि का बेहतरीन इलाज किया जा सकता है.
लेजर लाइट ट्रीटमैंट
इस तकनीक में लाइट की छोटी और कंसंट्रेटेड बीम्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो त्वचा की गहराई में जा कर त्वचा संबंधी विभिन्न परेशानियों को टारगेट करती हैं. ये उन्हें जड़ से ठीक करती हैं. जहां बाकी स्किन ट्रीटमैंट्स का असर हफ्तों बाद नजर आता है, वहीं लेजर लाइट ट्रीटमैंट का असर तुरंत देखा जा सकता है.
बोटोक्स इन्जैक्शन
बोटोक्स एक इंजैक्टेबल दवा है, जिसे बोेटुलिनम बैक्टीरिया से बनाया जाता है. यह एक टौक्सिन है, जिस से चेहरे की झुर्रियों को लगभग पूरी तरह से हटाया जा सकता है. यह प्रक्रिया त्वचा की ऊपरी और गहराई वाली झुर्रियां दूर करने में मदद करती है. इसे प्रशिक्षित डाक्टर द्वारा ही कराया जाए.
डर्माब्रेशन
डर्माब्रेशन का इस्तेमाल अकसर कुछ खास प्रकार के दागों या ऐज्ड स्किन के लिए किया जाता है. इस प्रक्रिया में त्वचा की ऊपरी परत को हटाने के लिए वायर्ड ब्रश का इस्तेमाल किया जाता है. ब्रश तेजी से घूमता है, जिस से त्वचा की ऊपरी परत निकलती और बराबर होती है. उपचारित हिस्सा जैसेजैसे ठीक होता जाता है, वैसे नई त्वचा विकसित होती जाती है.
हालांकि इन सभी प्रक्रियाओं के अपने फायदे हैं, लेकिन सफलता की अधिकतम संभावना और तुरंत परिणाम के कारण लेजर लाइट ट्रीटमैंट का इस्तेमाल स्किन ऐक्सपर्ट्स और डर्मेटोलौजिस्ट द्वारा सतही और गहरी त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए बहुत अधिक किया जाता है. सभी तरह के स्किन ट्रीटमैंट्स त्वचा चिकित्सक से सलाह के बाद ही किए जाने चाहिए. स्किन ऐनालिसिस सैशन के दौरान दवा के इस्तेमाल, क्रीम्स और मैडिकल हिस्ट्री का उल्लेख किया जाना चाहिए. बेहतर परिणाम के लिए उपचार के बाद त्वचा की सावधानीपूर्वक देखभाल करना बहुत जरूरी है.
(लेखक एक सीनियर कौस्मैटिक सर्जन हैं.)