सौंदर्य विशेषज्ञों के अनुसार चेहरे को विषाणुरहित और स्मूद बनाने तथा उस की मसल्स को फिट रखने के लिए फेशियल सर्वश्रेष्ठ तरीका है. इस से न केवल चेहरे की मृत कोशिकाएं यानी डैड सैल्स हट जाते हैं, बल्कि इस से चेहरे की त्वचा को पौष्टिकता भी मिलती है.

क्या है कोलोजन

कोलोजन शरीर के उन प्रमुख प्राकृतिक प्रोटीन्स में से एक है, जो त्वचा को लचीला, मुलायम एवं जवां बनाए रखता है. उम्र बढ़ने के साथ कोलोजन का उत्पादन कम होने लगता है. परिणामस्वरूप चेहरे पर झुर्रियां दिखाई देने लगती हैं. उम्र बढ़ने के साथ कोलोजन के उत्पादन एवं त्वचा की आंतरिक परत में इलास्टिन की कमी से त्वचा ढीली पड़ने लगती है. 25 साल की उम्र के बाद त्वचा में कोलोजन का स्तर धीरेधीरे कम होने लगता है. तनाव, जीवनशैली, गलत खानपान, फास्ट फूड पर जरूरत से ज्यादा निर्भरता, शराब, धूम्रपान, प्रदूषण, व्यायाम की कमी आदि कारण उम्र के प्रभाव को बढ़ा देते हैं.

कोलोजन शरीर के हर भाग में होता है. रिसर्चर द्वारा 29 तरह के कोलोजन पहचाने जा सके  हैं. हाइप 1 कोलोजन उम्र के प्रभाव को कम करता है तथा त्वचा को मजबूती एवं लचीलापन प्रदान करता है. चूंकि कोलोजन को त्वचा के द्वारा औब्जर्व नहीं किया जा सकता है, इसलिए महिलाएं पूरक इस्तेमाल करती हैं, जो शरीर में कोलोजन के स्तर को बढ़ा देता है. कोलोजन के पूरक त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं, क्योंकि ये झुर्रियों, फाइन लाइंस को कम करने, त्वचा को पुन: पुरानी अवस्था में लौटाने, त्वचा को मजबूती देने, उसे जवान बनाने तथा उस के लचीलेपन को बढ़ाने में सहायता करते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...