सर्दियों में ब्राइड्स के लिए मेकअप करना हो सकता है बेहद ही चैलेंजिंग. क्योंकि गर्मियों में जहां दुल्हन रंगों के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती है वहीं सर्दियों में मेकअप कलर्स के साथ प्ले करना काफी मुश्किल हो जाता है .दरअसल विंटर्स में केवल गिने-चुने रंग ही होते हैं ,जो ट्रेंड और माहौल के हिसाब से अच्छे लगते हैं. अपने विंटर वेडिंग को यादगार बनाने के लिए अपनाये ये कुछ मेकअप टिप्स. जिनकी मदद से आप परफेक्ट ब्राइडल लुक पा सकती हैं.

फोकस औन आइस

इस सीजन डिफाइंड आई मेकअप काफी चलन में है. ऐसे में आंखें ही सेंटर ऑफ अट्रैक्शन का काम करती हैं. किसी भी दुल्हन को सिलेक्टेड अपील देने के लिए इस तरह का आई मेकअप किया जाता है. जाहिर सी बात है सर्दियों में स्किन शो तो आप कर नहीं सकती तो अपने ग्रूम टू बी  को अपनी और आकर्षित करने का सबसे अच्छा तरीका है सिडक्टिव आई. सेक्सी आई मेकअप करके आप अपने पार्टनर का ध्यान अपनी ओर खींच सकती है .ड्रमेटिक आइ मेकअप आपको सेक्सी लुक देने में सक्षम है.

ये भी पढ़ें- सर्दियों में इन 5 टिप्स से ग्लोइंग रहेगी स्किन

बैरी एंड आटम्नल शेड्स

विंटर  बेहद ही रिच और वार्म सीजन होता है. ऐसे में डार्क शेड्स काफी अट्रैक्टिव लगते हैं. यदि आप भी हाल फिलहाल में शादी करने की सोच रही हैं तो मेरून या रॉयल ब्लूजैसे शेड्स का चुनाव करें. इस रंग के लहंगे जब परफेक्टली मैच लिपस्टिक के साथ कंबाइन किए जाते हैं तो आपकी लुक में चार चांद लग जाते हैं .ऐसे में आई मेकअप गोल्डन या कॉपर कलर के डस्ट पार्टिकल से किया जाए तो फिर कहना ही क्या .गोल्डन व कॉपर कलर का आईशैडो किसी भी लहंगे के साथ आसानी से मैच हो जाता है .जिससे आप भीड़ में सबसे जुदा और खूबसूरत नजर आती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...