सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की शक्सियत से कोई अछूता नहीं, उन्होंने अभिनय क्षेत्र में एक लम्बी पारी तय की है और आज एक ऐसे मुकाम पर पहुंच चुके है, जहां वे फिल्म, विज्ञापन, टूरिज्म का प्रमोशन या किसी शो को होस्ट करना हो, हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर सबका मन मोह लेते है. उनके जीवन की शुरुआत में ऐसा कतई नहीं था, उन्हें भी कई रिजेक्शन मिले, असफल फिल्में भी रही, फिल्म ‘कुली’ के दौरान उन्हें गंभीर चोट आई, हौस्पिटल में रहे और अब वे लीवर सिरोसिस के शिकार है और 25 प्रतिशत लीवर के साथ काम कर रहे है. इन सबके बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी और आज कामयाबी के शिखर पर है. सोनी टीवी पर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 11 वें सत्र को उन्होंने बड़ी उत्साह के साथ लौंच कर रिश्तों की अहमियत को बताने की कोशिश की, क्योंकि इस शो में आने वालों के साथ उनका एक अलग रिश्ता जुड़ता है, जिसे वह शो के बाद भी याद करते है. क्या कहते है वे इस बारें में जाने उन्ही से,

सवाल- इस शो में आपको खास क्या लगता है?

मैं पिछले 9 सीजन से इससे जुड़ा हूं और हर साल कुछ नयी चीजों को अपने साथ लेकर जाता हूं. इसमें आये लोगों की जीवनी से मैं बहुत प्रेरित होता हूं और जानता हूं कि किस कठिन घडी से वे निकलकर यहां आते है और जीते हुए धन राशि का सही उपयोग जीवन में करने के लिए लालायित रहते है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...