छोटे पर्दे की पौपुलर एक्टर श्रद्धा आर्या इन दिनों डांस के सबसे बड़े रिएलिटी शो ‘नच बलिए’ सीजन 9 में अपने जलवे बिखेरती हुईं नजर आ रही हैं. श्रद्धा ने इससे पहले कई सीरियल्स में काम किया है जिसे औडियंस ने काफी पसंद भी किया गया है जैसे कि, ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’, ‘तुम्हारी पाखी’, ‘कुमकुम भाग्य’, ‘कुंडली भाग्य’, आदि. जैसे जैसे ‘नच बलिए’ सीजन 9 का फिनाले नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे कंटेस्टेंटस के दिलों की धडकनें भी बढ़ती जा रही हैं. हर कंटेस्टेंट अपनी डांस परफौमेंस को ओरों से बेहतरीन बनाने की कोशिश में लगा हुआ हैं और इसी के चलते कंटेस्टेंटस को काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ रहा है.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
गृहशोभा से और
