Sonam Bajwa: पंजाब की शान कहलाने वाली सोनम बावेजा जो कि 2012 में मिस इंडिया प्रतियोगिता का हिस्सा बनने के बाद सोनम में पंजाबी फिल्म  बेस्ट ऑफ लक से पंजाबी फिल्मों से शुरुआत की और बाद में तमिल फिल्म कपाल करने के बाद सोनम ने पंजाबी फिल्मों में ही अपना एक्टिंग कैरियर स्थापित कर लिया ,लेकिन 2025 में हिंदी फिल्म

हाउसफुल 5 से बॉलीवुड में एंट्री करने के बाद सोनम बाजवा ने फैंस के दिलों पर छा जाना शुरू कर दिया है.अपनी सादगी और स्टाइलिश तड़के के साथ उन्होंने स्क्रीन पर जो जादू बिखेरा है, वो अब बॉक्स ऑफिस तक पहुंच गया है. और अब उनकी आने वाली फिल्मों पर सबकी नजरें टिकी हैं जो कि बागी 4, दीवानियत और बॉर्डर 2 है.

लेकिन फैंस की एक्साइटमेंट तब और बढ़ गई जब सोनम ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक BTS (बिहाइंड द सीन्स) धमाका कर दिया. उन्होंने बताया कि वो बागी 4 के लिए एक मेगा डांस नंबर शूट कर रही हैं और वो भी किसी और के नहीं बल्कि मास्टर गणेश आचार्य के साथ.सोनम ने खुलासा किया कि ये उनका बचपन का सपना था कि वो एक फुल-ऑन डांस सॉन्ग करें और अब वो सपना आखिरकार सच हो गया.

सोनम बाजवा अपने इस आइटम डांस को लेकर बेहद एक्साइटेड है ,साथ ही गणेश आचार्य के कोरियोग्राफ में डांस करने को लेकर बहुत खुश भी है, सोनम के अनुसार आज मै अपनी डांस शूटिंग को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं क्योंकि “आज बागी के लिए एक गाना शूट हुआ है … और गणेश सर के साथ काम करना सपना था.उन्होंने इसे कोरियोग्राफ किया है और मैं बहुत एक्साइटेड हूं.

बचपन से सपना था एक डांस सॉन्ग करने का और अब वह पूरा हो रहा है! पिछले कुछ दिनों से शूटिंग चल रही है और सब बहुत अच्छा जा रहा है , जिस वजह से मैं सुपर एक्साइटेड हूं.

खबरों की मानें तो ये सॉन्ग मुंबई में 3 दिनों तक एक भव्य सेट पर शूट किया गया है और ये गाना सिर्फ गाना नहीं, बल्कि आंखों के लिए एक विजुअल ट्रीट बनने वाला है.  Sonam Bajwa

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...