Bollywood Non Biological Siblings: रिश्ता कोई भी हो उस में मिलावट नहीं होनी चाहिए. रिश्ता भाईबहन का हो, दोस्ती या फिर प्यार का, उस में अगर स्वार्थ, छलकपट, पैसा और प्रौपर्टी का लालच आ गया तो वह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिकता, फिर चाहे वह रिश्ता खून का रिश्ता ही क्यों न हो.
आज के आधुनिक युग में, जहां हरकोई अपनीअपनी जिंदगी में व्यस्त है, पैसा कमाने और अच्छी जिंदगी जीने के लिए परिवार से दूर हैं. ऐसे में ये सारे रिश्ते खून के रिश्ते होने के बावजूद लौंग डिस्टैंस के चलते उस वक्त काम नहीं आते जब हमें उन की सख्त जरूरत होती है.
उस दौरान हमारे साथ कुछ ऐसे रिश्ते जुड़े होते हैं जो खून के रिश्ते तो नहीं होते, लेकिन बुरे वक्त में साथ देने वाले जरूर होते हैं क्योंकि इन से हमारा दिल का और सच्चा रिश्ता होता है.
जैसेकि रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर हर किसी की तमन्ना होती है कि वह इस त्योहार को खुशीखुशी और पूरे धूमधाम से मनाए और त्योहार को ऐंजौय करे. लेकिन वक्त और हालात के चलते ऐसा संभव नहीं हो पाता क्योंकि हम अपने कामधंधे और कैरियर को संवारने के चक्कर में अपने परिवार से कोसों दूर होते हैं. ऐसे मौके पर हमारे राखी भाई और बहन, जो दिल से जुड़े होते हैं और हमेशा हमारे साथ और हमारे काम आते हैं.
ऐसे राखी भाईबहन के रिश्ते में न तो कोई दिखावा होता है और न ही कोई फौर्मेलिटी होती है. इस रिश्ते के पीछे न कोई स्वार्थ होता है, न ही कोई लालच होता है लेकिन इस रिश्ते में विश्वास, सम्मान, प्यार, अपनापन जरूर होता है, जो आप को मुसीबत में देख कर बिना कुछ कहेसुने आप की मदद के लिए आ जाते हैं.
राखी के बंधन से बंधे ये प्यारे भाईबहन आप की चिंता करते हैं, आप से प्यार करते हैं और इस राखी भाईबहन वाले रिश्ते को पूरे दिल से निभाते हैं.
बौलीवुड सैलिब्रिटीज भी इस से अछूते नहीं हैं. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई हीरोहीरोइन रक्षाबंधन पर अपने राखी भाईबहन के साथ इस त्योहार को पूरे जोश के साथ मनाते हैं.
पेश हैं, खून के रिश्ते नहीं बल्कि दिल से जुड़े फिल्मी कलाकारों के राखी भाईबहनों पर एक नजर :
बौलीवुड स्टार्स और उन के राखी भाईबहन
रक्षाबंधन का त्योहार अटूट प्यार की मिसाल होता है लेकिन इस खास दिन पर वे लोग जरूर मायूस हो जाते हैं जिन का कोई भाईबहन यह त्योहार मनाने के लिए उन के साथ नहीं होता. फिल्म इंडस्ट्री के गलियारे में कई ऐसे ऐक्टर हैं जो राखी बहन या भाई के साथ रक्षाबंधन के त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं. वे न सिर्फ साथ निभाने का वादा करते हैं, बल्कि हर मुश्किल में साथ निभाते भी हैं.
एक जमाने के प्रसिद्ध ऐक्टर और शोमैन कहलाने वाले राज कपूर अभिनेत्री निम्मी को अपनी राखी बहन मानते थे. राज कपूर और निम्मी का भाईबहन का रिश्ता फिल्म ‘बरसात’ के समय शुरू हुआ था जिस में निम्मी ने राज कपूर की बहन का किरदार निभाया था.
बौलीवुड की हौट ऐंड सैक्सी हीरोइन कैटरीना कैफ अर्जुन कपूर को अपना राखी भाई मानती हैं और डाइरैक्टर कबीर के साथ भी कैटरीना का राखी भाई वाला रिश्ता है. ऐश्वर्या राय सोनू सूद को अपना राखी भाई मानती हैं और हर साल सोनू को बिना भूले राखी बांधती हैं.
ऐश्वर्या और सोनू सूद का राखी भाईबहन का रिश्ता, आशुतोष गोवरिकर की फिल्म ‘जोधा अकबर’ की शूटिंग से शुरू हुआ था, जो आज तक बरकरार है. बौलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ऐक्टर पुलकित सम्राट की पत्नी श्वेता रोहिरा से हर साल राखी बंधवाते हैं. श्वेता से सलमान का राखी बहन का रिश्ता काफी पुराना है. प्राप्त सूत्रों के अनुसार सलमान ने श्वेता की पुलकित से शादी के दौरान कन्यादान भी किया था.
बौलीवुड की सैक्सी हीरोइन बिपाशा बसु जौन अब्राहम के मेकअप आर्टिस्ट वेंकी को राखी बांधती हैं. बिपाशा और वेंकी का भाईबहन का रिश्ता बहुत पक्का रिश्ता है जिस के तहत दोनों ही हर साल रक्षा बंधन एकसाथ मानना नहीं भूलते.
ऐक्ट्रैस तमन्ना भाटिया जो हिंदी और साउथ फिल्मों में अपने अभिनय और डांस का झंडा फहरा रही हैं, वे साजिद नाडियाडवाला को अपना राखी भाई मानती हैं. साजिद की फिल्म ‘हमशक्ल’ के दौरान तमन्ना भाटिया और साजिद के इस प्यारभरे रिश्ते राखी भाईबहन की शुरुआत हुई थी.
आज की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट करण जौहर के बेटे यश जौहर को हर साल राखी बांधती हैं, क्योंकि आलिया निर्माता निर्देशक करण जौहर को अपना पिता समान मानती हैं, इसलिए करण जौहर के बेटे यश को अपना राखी भाई मानती हैं.
दीपिका पादुकोण अपने बौडीगार्ड जलाल को अपना राखी भाई मानती हैं. Bollywood Non Biological Siblings