Kapil Sharma : प्रसिद्ध स्टैंड अप कॉमेडियन कपिल शर्मा ने लोगों को हंसाहंसा कर करोड़ों रुपए कमा लिया है, आजकल वही कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स पर अपना कॉमेडी शो पेश करके अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं .
कपिल शर्मा ने हाल ही में कनाडा में अपना एक कैफे रेस्टोरेंट शुरू किया, जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में था, लेकिन हाल ही में  कुछ लोगों ने होटल के पास फायरिंग की और होटल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, जिसकी रिपोर्ट कपिल शर्मा ने पुलिस में भी की  लेकिन इस हादसे के बाद बेहद इमोशनल कपिल शर्मा टेंशन में आ गए और उनको हाई ब्लड प्रेशर और सांस लेने में तकलीफें शुरू हो गई .
10 जुलाई की रात को जब सांस लेने में ज्यादा तकलीफ होने लगी तो उनको घर के पास के ही अस्पताल में एडमिट कराया गया और उनका तुरंत इलाज शुरू किया गया. हालत खराब होते देख कपिल के शो की शूटिंग भी कैंसिल कर दी गई . गौरतलब है, कपिल शर्मा पिछले कुछ साल  पहले अपने डाउनफॉल के चलते मानसिक तौर पर बीमार रह चुके हैं.
इतना ही नहीं लंबे समय तक डिप्रेशन में भी थे, काफी मुश्किलों के बाद कपिल शर्मा फिर से अपने पहले वाले मुकाम पर पहुंचे हैं.  यही वजह है कि जरा सा  टेंशन उनको मानसिक तौर पर डिस्टर्ब कर देता है और वो बीमार हो जाते हैं. कनाडा के कैफे में हुए गोलीबारी के बाद कपिल शर्मा अंदर से डर गए और टेंशन के मारे खराब तबीयत के चलते अस्पताल पहुंच गए .
अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो कपिल शो के अलावा कपिल शर्मा अपनी पहली फिल्म किस किसको प्यार करूं के पार्ट 2 में फिर से नजर आने वाले हैं , जिसके लिए उन्होंने हाल ही में 11 किलो वजन भी कम किया है . Kapil Sharma

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...