ननद दृष्टि के साथ बौंडिंग वही ननदभाभी वाली है या फिर दोस्त जैसी?

वह मेरी ननद बाद में बनी हैं. हम दोस्त पहले से थे. इंडस्ट्री में हमारी ऐंट्री लगभग साथ हुई है. उस ने शुरुआत ऐड से की थी. मैं ने शो पहले साइन किया, इसलिए मैं टीवी शोज में पहले आ गई थी. हमारी बौंडिंग तो पहले से ही काफी अच्छी है. अब हम एकदूसरे के साथ अपने काम से ज्यादा परिवार और बच्चों के बारे में बातें करती हैं. ननदभाभी वाला रिश्ता है, लेकिन टशन वाला नहीं फ्रैंडशिप वाला.

शादी करने के बाद लाइफ में ट्विस्ट आया?

शादी करने तक तो ठीक था, लेकिन मां बनने के बाद जिंदगी बदल गई. अब मेरी दिनचर्या पूरी तरह बदल गई हैं. मां बनने का एहसास कितना सुखद होता है यह मैं ने मां बनकर ही जाना. हमारी शादी भी एक ट्विस्ट ही थी. हम लोग कई सालों से एकदूसरे को जानते थे. जब लगा कि इस दोस्ती को कोई नाम दे दिया जाए तो शादी कर ली. मेरी सासूमां बहुत अच्छी हैं. बेटे के जन्म के बाद उन्हीं ने मुझे दोबारा ऐक्टिंग में आने को प्रोत्साहित किया. वह कहती हैं कि अगर काम नहीं करोगी तो कोई आगे पहचानेगा नहीं.

क्या बड़ी उम्र की महिला और कम उम्र के लड़के की शादी संभव है?

जब इस शो ‘आप के आ जाने से’ की कहानी मेरे पास आई तो मैं भी सोच में पड़ गई. लेकिन कलाकार होने के नाते हमारा फर्ज है कि हम ऐसे विषयों को सामने लाएं. मुझे 42 साल की महिला का किरदार निभाना है. जिस की 15 साल की बेटी है और उसे 24 साल के लड़के से प्यार करना है. मैं ने एक कलाकार होने के नाते हां कर दी. लेकिन मेरी डांस टीचर का उदाहरण मेरे सामने था, जिन्होंने डायवोर्स के बाद जिस लड़के से शादी की थी उस से वे 12 साल बड़ी थीं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...