मशहूर स्टैंड-अप कौमेडियन कपिल शर्मा फिर से विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं. काला हिरण केस में सलमान खान को 5 साल की सजा मिलने के बाद कपिल ने पहले अपने ट्विटर हैंडल से आपत्तिजनक ट्वीट्स किए. ज्यूडिशियरी सिस्टम पर सवाल उठाए. अब कपिल शर्मा का औडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने पूर्व मैनेजर और मुंबई के एक जर्नलिस्ट को गाली दे रहे हैं. यही नहीं, कपिल शर्मा ने जर्नलिस्ट की बेटी को लेकर भी अपशब्द कहें. ये जर्नलिस्ट एक फिल्म वेबसाइट के एडिटर भी हैं.

जर्नलिस्ट ने कपिल से हुई बातचीत का पूरा औडियो यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किया है. जिसमें बातचीत करने वाला शख्स खुद को कपिल शर्मा बताते हुए अपने खिलाफ छपी खबरों को लेकर जर्नलिस्ट से स्पष्टीकरण मांग रहा है. दोनों में बहस होने लगती है और बात गाली-गलौज तक पहुंच जाती है.

कपिल से हुई बात चीत कुछ इस प्रकार है

कपिल: हाय, हैलो… दिस इज कपिल शर्मा.

जर्नलिस्ट: ओ. हाय कपिल.

कपिल: मैं कपिल शर्मा, जिनके बारे में आप इतना कुछ, इतनी बड़ी-बड़ी बातें लिखते हो. एक बात पूछनी है, क्या हम कभी मिले थे इसके पहले? शायद मिले थे.

जर्नलिस्ट: हां! एक बार सर जब आपका शो हो रहा था टीवी चैनल पर. तब हमने आपके साथ इंटरव्यू किया था. आपकी टीम की तरफ से रिक्वेस्ट आई थी. तब हमने आपके वैनिटी वैन में मुलाकात की थी.

कपिल: जी… जी… हां मुझे याद है कि आपको मुझसे किसने मिलाया था.

जर्नलिस्ट: नहीं, उन्होंने (पहचान छिपाई जा रही है) नहीं मिलवाया था. आपके टीम मेंबर में से किसी ने फोन किया था कि आपको इंटरव्यू करना है. हमने कहा- हां इस मौके को जाने कैसे दे सकते हैं.

कपिल: मैंने हमेशा आपके आर्टिकल देखे हैं. जब मेरी फिल्म आई थी, तब आपने स्टोरी की थी. मुझे जीरो एक्टर बताया था. मुझे समझ में नहीं आया. एक जर्नलिस्ट की लैंग्वेज ऐसी तो नहीं हो सकती. आप कभी-कभी इतना नेगेटिव लिखते हो. हमेशा ही नेगेटिव लिखते हो? आखिर क्यों लिखते हो? कोई कारण है इसका. आप जानते हो मैं किस दौर से गुजर रहा हूं. मैं डिप्रेशन में भी जा सकता हूं.

जर्नलिस्ट: सर वो स्टोरी सबने उठाई थी. सब इस बारे में बात कर रहे थे. देखिए आपका अप्रोच. आपका जो नया शो शुरू हुआ है. जिसमें रानी मुखर्जी आने वाली थी. बच्चे इंतजार कर रहे थे. आपने उन्हें पहले 2 घंटे इंतजार कराया. फिर शो कैंसिल कर दिया.

कपिल: वो छोड़िए. आपने ये भी लिखा है कि यशराज बैनर ने मुझे एक फिल्म औफर की थी ‘बैंक चोर’. मैंने वो फिल्म रिजेक्ट कर दी, क्योंकि मैं यशराज को पसंद नहीं करता था. वो फिल्म फ्लौप हो गई. क्या आपने वो आर्टिकल लिखा? आप क्या आर्टिकल लिखने के पैसे लेते हो? पैसे चाहिए तो मेरे पास आओ ना. इस तरह क्यों लिखते हो? (गाली…)

जर्नलिस्ट: सर ये बात करने का तरीका नहीं है.

कपिल: तू बहुत घटिया आदमी है. अगर तू मुझे मिल गया ना तो… तेरी मैं….( गाली… गाली… गाली…)

जर्नलिस्ट: आप ऐसे बात नहीं कर सकते.

कपिल: मैं कर सकता हूं और मैं कर रहा हूं. तू इतना गिरा हुआ है. तेरी न्यूज मेरी वजह से बिकती है. गाली… मैंने बोला नहीं तुझे इसके पहले. गाली…

जर्नलिस्ट: देखिए आप ऐसे बात नहीं कर सकते हैं.

कपिल: (गाली… गाली… गाली…) तेरी बेटी मेरे साथ… (गाली….) लिख ना उसके बारे में. (गाली… गाली…) तब तेरी न्यूज बहुत बिकेगी.

जर्नलिस्ट: जिस तरह से आप बात कर रहे हैं. इससे पता चलता है कि आपके संस्कार कैसे हैं?

कपिल: हां… मेरे संस्कार खराब हैं. फिर गाली….

जर्नलिस्ट: आपके संस्कार दिख रहे हैं.

कपिल: तू कभी लिख देता है कि दाउद ने मुझे फोन किया था. (गाली…) तू बस हिट होना चाहता है. इसके लिए मेरे बारे में ये सब लिख रहा है. अपनी बेटी को बेच. उसको बेचकर अमीर हो. (गाली…) तेरे पास ही नंबर है क्या दाउद का…

जर्नलिस्ट: आपको कुछ समझ में आता नहीं है. आपको तो इंग्लिश भी नहीं आती.

कपिल: (गाली…) इंग्लिश तेरी तो… तू जिस दिन मुझे मिल गया ना… (गाली…)

जर्नलिस्ट: मिलने की बात नहीं है. मिल गया तो क्या? जहां मिलना चाहे, हम मिल सकते हैं.

कपिल: मुझे करोड़ों लोग जानते हैं. गाली… मुझे इंग्लिश नहीं आती. तेरी तो… जिनको इंग्लिश आती है. वो बहुत बड़े हिट हैं क्या?

जर्नलिस्ट: आप हिट नहीं हो ना सर. आप तो फ्लौप हो गए हो. बहुत हिट थे पहले आप.

कपिल: हां हां… तेरी मां ने…. (गाली.) इसलिए मैं फ्लौप हो गया.

दूसरा शख्स कपिल शर्मा से फोन छीन लेता है और जर्नलिस्ट से कहता है कि मैं कपिल से फोन छीन चुका हूं. हम प्यार से बात करेंगे. आप जहां कहोगे मिलने के लिए तैयार हैं.

जर्नलिस्ट: आप प्यार से क्या बात करोगे.

दूसरा शख्स: चलिए बताइए कहां मिलना है. मेरी लीगल टीम आपसे मिलने आएगी.

जर्नलिस्ट: आप कौन हो?

दूसरा शख्स: मैं जो मर्जी हूं. आप टाइम दीजिए ना मिलने का.

जर्नलिस्ट: नहीं. पहले अपनी आईडेंटिटी बताओ. फिर फोन कट जाता है.

इस बीच कपिल शर्मा ने इस जर्नलिस्ट और अपनी मैनेजर पर 25 लाख रुपये की वसूली का आरोप लगाया है. उन्होंने दोनों के खिलाफ मुंबई के ओसिवारा पुलिस स्टेशन में केस भी दर्ज कराई है.

VIDEO : ब्यूटीफुल गोल्डन कैवियार नेल आर्ट डिजाइंस
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...