बौलीवुड कपल्स और उनके रिश्तों की बात करें तो अकसर ये देखने में आता है की एक-दूसरे के साथ रहते हुए भी सेलेब्स आपस में तालमेल बैठा नहीं पाते. इंडस्ट्री में ऐसे कपल बहुत देखे जाते हैं जिनकी शादी कुछ साल में ही टूट गई हो लेकिन कई ऐसे सेलेब्स भी हैं जिन्होंने अपनी जिंदगी के कई साल पार्टनर को दिए और बाद में किसी कारणवश अलग हो गए. किसी की शादी 22 साल चली तो किसी की 10  आखिरकार इनके रिश्तों का अंत तलाक के रूप में हुआ. आज हम बात करेंगे उन सेलेब्स की जो की अपनी शादी को बचाने में असफल रहें.

1. दीया मिर्जा और साहिल सांघा

 

View this post on Instagram

 

Talking to me?

A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial) on


इन दोनों बौलीवुड सेलेब्स कपल ने अपनी  5 साल की शादी को तोड़ दिया. दिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिये सभी को बताया की दिया और साहिल अब साथ नहीं है.  दोनों लोग एक दूसरे को लगभग 11 साल से जानते थे, और अक्टूबर 2014 में दोनों शादी के बंधन में बांध गए थे. दिया ने पोस्ट में बताया की दिया और साहिल अब साथ नहीं है और ये निर्णय दोनों की आपसी रज़ामंदी से लिया गया है.

2. इलियाना डिक्रूज और एंड्रयू नीबोन

 

View this post on Instagram

 

? @kadamajay

A post shared by Ileana D'Cruz (@ileana_official) on

इलियाना बौलीवुड के साथ साथ साउथ मूवीज की बहुत प्रसिद्ध अभिनेत्री है, और एंड्रयू नीबोन ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर है.  एंड्रयू, इलियाना के साथ मुंबई में ही रहते है. कहा जाता है की दोनों ने चोरी-छुपे शादी कुछ साल पहले ही कर ली थी,  इलियाना  के फैंस ये सुनकर काफी हैरान थे की इलियाना  चोरी छुपे शादी कर ली , लेकिन कुछ ही समय बाद एक और चौकाने वाली न्यूज़ सामने आई की अब इलियाना  और उनके ऑस्ट्रेलियन पति एंड्रयू अलग हो चुके है यह खबर सितम्बर 2019 को इलियाना ने खुद ही बताया की अब वो और एंड्रयू  अब साथ नहीं है.  इलियाना इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव है वे अक्सर अपने पति के साथ फोटो अपलोड करती रहती है लेकिन जब से दोनों अलग हुए है इलियाना ने अपने इंस्टाग्राम से एंड्रयू की सभी  फोटो  डिलीट कर दी है और दोनों कपल्स ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम से unfollow कर दिया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...