Celebrity Divorce: फिल्म इंडस्ट्री और टीवी इंडस्ट्री ऐसी जगह है जहां पर प्यार और शादी का मोल चीन के माल की तरह है चले तो चांद तक नहीं तो शाम तक. इसके पीछे खास वजह यह है कि इनके रिश्ते तो बड़े जोरशोर से बनते हैं लेकिन कम विश्वास और आपसी एटीट्यूड घमंड तनाव और डोमिनेटिंग स्वभाव के चलते ज्यादा समय तक टिक नहीं पाते, हम किसी से कम नहीं वाली भावना अगर शादी के बाद भी बरकरार रहती है तो रिश्तो में खटास आनी शुरू हो जाती है.
ऐसा ही कुछ टीवी पर्सनैलिटी और खूबसूरत जोड़ी जय भानुशाली और माही विज के साथ भी हुआ. जिसके चलते 14 साल पुरानी शादी तलाक में बदल गई. खबरों के अनुसार एक बेटी तारा और दो बच्चे जो इस जोड़ी ने गोद लिए हैं एक बेटा राजवीर और बेटी खुशी शामिल है, इन बच्चों को ताक में रख कर जय और माही ने तलाक की अर्जी कोर्ट में पेश कर दी है.
खबरों के अनुसार यह जोड़ी काफी पहले अलग हो गई थी लेकिन बच्चों की वजह से कोई फैसला नहीं ले रही थी. लेकिन ज्यादा शक और झगड़ों के चलते फाइनली माही और जय आपसी सहमति के साथ अलग होने के लिए तैयार हो गए हैं.
रिश्ते में तनाव की वजह जय की पत्नी माही के भरोसे की समस्याओं से शुरू हुआ जो धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि तलाक की नौबत आ गई वह रिश्ता कभी जो प्यार की मिसाल माना जाता था, वह अब तलाक के दरवाजे पर खड़ा है.
Celebrity Divorce
