एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) के साथ सात फेरे लेने वाली हैं. अथिया और केएल की शादी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनील शेट्टी की बेटी 23 जनवरी को शादी रचाएंगी. अथिया और केएल राहुल की शादी के फंक्शन 3 दिनों तक चलेंगे. इस हॉट कपल की शादी की तारीख नजदीक आ गई है, ऐसे में सुनील शेट्टी के घर की सजावट भी शुरू हो गई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह बेटी की विदाई के लिए सुनील शेट्टी का घर डेकोरेट हो रहा है
View this post on Instagram
फैंस की एक्साइमेंट दिखीं
केएल राहुल और अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की शादी की यह तैयारी मुंबई के पाली हिल में हो रही हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस की एक्साइमेंट दोगुनी हो गई है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए अथिया और केएल राहुल को बधाई दी तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, "यही असली प्यार है.
