इस वर्ष 2024 में भारत का 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है, जो अपने आप में एक बड़ी बात है. इसी दिन वर्ष 1950 को भारत सरकार अधिनियम (1935) को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था. इस दिन को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है. हर साल की तरह इस साल भी हिंदी मनोरंजन की दुनिया के सेलेब्स इस दिन को अच्छी तरह से मना रहे हैं, क्या कहते हैं, जानें

किरण खोजे

kiran_khoje

फिल्म हिंदी मीडियम फेम अभिनेत्री किरण खोजे कहती हैं कि मैं भारत की नागरिक होने पर गर्व महसूस करती हूं. यह एक ऐसा देश है, जहां हर प्रकार की संस्कृति है, जिसमे कई प्रकार के उत्सव, डांस, संगीत का आनंद लिया जा सकता है. इस देश की भौगोलिक स्थिति ऐसी है, जहाँ हर तरह की प्राकृतिक सुन्दरता देखने को मिलती है. ये देश बहुत अनोखा है, यहां हर प्रकार के फ़ूड खाने को मिलते है, जो और कहीं मिल नहीं सकता. हर 10 से 15 किलोमीट पर फ़ूड और पहनावे में यहाँ एक नया एक्सपीरियंस होता है. यहां की इतनी सारी अलग भाषाएँ सुनना मुझे बहुत पसंद होता है, लेकिन एक चीज जो मुझे यहां की पसंद नहीं होती, वह है भ्रष्टाचार, जो एक यूनिवर्सल इशू है, इसे अगर ठीक किया जा सकता है, तो इस देश से अच्छी और सुकून भरी जिंदगी कही नहीं मिल सकती.

सचिन पारिख

sachin_parikh_

अभिनेता सचिन पारिख कहते है कि इस दिन केवल मैं ही नहीं मेरा पूरा परिवार कही बाहर घूमने जाना पसंद करते है. मुझे ख़ुशी इस बात से होती है कि इस देश की प्राकृतिक सुन्दरता बहुत अधिक है, क्योंकि यहाँ हर प्रकार के लैंडस्केप मिलते है. पहाड़ और वर्फ से लेकर मरुस्थल हर स्थान पर एक अलग दृश्य देखने को मिलता है. इस बार गणतंत्र दिवस डायमंड जुबली मनाने जा रहे है और मुझे इस बात का गर्व है कि मैं देश का नागरिक हूँ. हालांकि देश ने काफी प्रगति की है, लेकिन आगे और अधिक होने की उम्मीद कर रहा हूँ.

मोनिका सिंह

monika_singh

एक्ट्रेस मोनिका सिंह कहती है कि मुझे देश की इतने सारे पर्व, फ़ूड और पहनावे की वैरायटी बहुत पसंद है. यहाँ हर जगह के खाने में एक अलग तरह का प्यार झलकता है, जो वहां के लोगों के रहन – सहन को बताती है, लेकिन यहां कचरे का अच्छी तरह से मैनेजमेंट अभी भी नहीं हो पाया है, जिसे करने पर देश अधिक अच्छा बन सकेगा.

गुरप्रीत सिंह

gurpreet_singh_

टीवी शो चांद जलने लगा में अभिनय कर रहे अभिनेता गुरप्रीत सिंह कहते है कि इतनी सारी संस्कृति के साथ इस देश में रहते हुए मैं बहुत प्राउड फील करता हूँ. खुद के भावनाओं की अभिव्यक्त करने की आजादी के इस पर्व को मैं सेलिब्रेट करना हर साल पसंद करता हूँ, लेकिन अभी भी हमारे देश में कुछ खामियां है, जिसे ठीक करना बहुत जरुरी है, जिसमे यूथ के लिए अधिक जॉब क्रिएट करना, सभी रास्तों को दुरुस्त बनाना आदि कई चीजे है, जिसे ठीक करने पर देश की जनता अच्छी रह सकती है. इसके अलावा भ्रष्टाचार को ख़त्म करना और लीगल सिस्टम में तेजी लाने से ही सकारात्मक बदलाव देश में अधिक दिख सकेगा.

यशाश्री मासुरकर

yashashree_masurkar_

खूबसूरत अदाकारा यशाश्री मासुरकर कहती है कि देश का इतिहास और संस्कृति मुझे एक प्राउड इंडियन फील कराती है. हमारे देश के लोग किसी का आदर सत्कार करना बहुत अच्छी तरह से जानते है, लेकिन एक बात जो मुझे यहाँ की पसंद नहीं वह है, अनुसाशन. हालाँकि अभी हमारे देश में उचित संसाधनों की कमी है, लेकिन अगर लोग डिसिप्लिन में रहे, तो हमारी लाइफ अधिक बेहतर हो सकती है.

सारा खान

sara_khan_

अभिनेत्री सारा कहती है कि मैं ऐसे देश में रहती हूँ जहाँ की संस्कृति और परंपरा बहुत अच्छी है. यहाँ की सुरक्षा और बचाव की प्रक्रियां पहले से काफी सुधर चुकी है. इसके आगे मेरा कहना है कि देश के हर नागरिक के माइंड सेट को बदलने की आवश्यकता है, जिसमे देश की उन्नति, सबके प्रति सम्मान और समान भाव बनाये रखने की भावना होनी चाहिए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...