कलर्स का शो 'छोटी सरदारनी' जो एक तरफ फैंस के बीच काफी पौपुलर हो रहा है, तो दूसरी तरफ इस शो ने शुरूआत से ही टीआरपी के चार्ट में अपनी जगह बना रखी है. इसी बीच 'छोटी सरदारनी' के 200 एपिसोड्स पूरे हो गए हैं. आइए आपको दिखाते हैं 'छोटी सरदारनी' कास्ट के सेलिब्रेशन की खास फोटोज...

केक काटकर मनाया सेलिब्रेशन

meher

200 एपिसोड्स पूरे होने की खुशी में शो की पूरी कास्ट सेलिब्रेशन के मूड में नजर आई. साथ ही सभी ने मिलकर केक भी काटा. वहीं मेहर यानी की निमृत कौर आहलूवालिया ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 'इस शो के 200 एपिसोड पूरे हो गए हैं, लेकिन अभी भी ऐसा लग रहा है कि जैसे हमने कल ही शो की शूटिंग शुरू की हो. शो में मेरा अभी तक का सफर बहुत अच्छा रहा है, और मैं अपने सभी फैंस और शो की औडियंस को दिल से शुक्रिया कहना चाहती हूं, जिन्होंने हमारा इतना साथ दिया. शो में मेहर का किरदार मेरे लिए जिंदगी बदलने वाला साबित हुआ है. मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे यह किरदार निभाने और ऐसे बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला.'

cs

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी वेलेंटाइन स्पेशल: जानें परदे के पीछे कैसी है मेहर और सरब की बौंडिंग

सरब ने कही ये बात

sarab-and-meher

सेलिब्रेशन के मौके पर सरबजीत यानी अविनेश रेखी ने कहा, 'हम 'छोटी सरदारनी' की औडियंस के बहुत शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने हमारा अब तक इतना साथ दिया और हमारी कड़ी मेहनत को सराहा है. शो में अब तक का यह सफर नामुमकिन हो सकता था, अगर हमें औडियंस का प्यार और भरोसा न मिला होता. मुझे बड़ी खुशी है कि मैं 'छोटी सरदारनी' जैसे बेहतरीन शो का हिस्सा हूं, और आगे भी बना रहूंगा.'

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...