यदि सब कुछ सही ढंग से संपन्न हो सका, तो बहुत जल्द मुक्केबाज मैरी कौम का किरदार निभा चुकी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा सिनेमा के परदे पर पी टी उषा की तरह भागती हुई नजर आएंगी. केरला के पायोली गांव से निकलकर अंतरराष्ट्रीय एथलीट के रूप में सौ से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मेडल जीतते हुए जबरदस्त शोहरत हासिल करने के बाद लंबे समय तक खेल की दुनिया में छायी रहने वाली पी टी उषा ने दावा किया है कि उन्होंने अपनी बायोपिक फिल्म के लिए फिल्मकार रेवती एस वर्मा को इजाजत दे दी है.
यूं तो पी टी उषा 2000 से खुद को प्रतियोगिताओं से अलग कर अपने गांव में एथलीट स्कूल खोलकर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रही है, पर उनका नाम आज भी लोगों की जुबान पर है. इतना ही नहीं उनके प्रशंसक सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि चीन व रसिया में भी है.
तमिल फिल्म ‘जून आर’ और मलयालम फिल्म ‘माड दाद’ सहित करीबन सात फिल्में निर्देशित कर चुकी रेवती एस वर्मा अब सौ करोड़ के बजट वाली पी टी उषा की बायोपिक फिल्म का निर्देशन करने जा रही हैं, जिसका नाम होगा ‘पी टी उषा’. इस फिल्म का निर्माण मूलतः अंग्रेजी भाषा में होगा. उसके बाद इसे हिंदी, चाइनीज, रसियन व मलयालम भाषा में डब किया जएगा.
