Esha Deol: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने अपने अभिनय करियर में धूम,युवा,नो एंट्री,जैसी कई हिट फिल्में देने के बाद अपने सफल करियर के दौरान शादी करके अभिनय को अलविदा कर दिया था. लेकिन 2022 में सीरीज रुद्र द एज ऑफ डार्कनेस और 2023 में हंटर टूटेगा नहीं तोड़ेगा के साथ अभिनय में वापसी की .अब ईशा देओल अभिनय क्षेत्र में पूरी तरह सक्रिय है.साथ ही ईशा देओल एक हेल्दी पार्टनर शिप के तहत‌,साते स्पा क्यूंजीन की ब्रांड एम्बेसडर बन कर एक हेल्दी पार्टनरशिप जो वेलनेस, जागरूकता और खाने के क्रिएटिव अंदाज़ पर टिकी है.

अब हेल्दी खाना भी बनेगा स्टाइल स्टेटमेंट, क्योंकि बॉलीवुड की ग्लैमर क्वीन, ऑथर और वेलनेस वॉरियर ईशा देओल अब औफिशियली जुड़ गई हैं सांते स्पा क्यूज़ीन के साथ – एक ऐसा नाम जो हेल्दी खाने को मजेदार बनाने में माहिर है.

ईशा देओल खुद एक बैलेंस्ड और हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो करती हैं, और इसलिए उनका सांते स्पा क्यूज़ीन के साथ ये जुड़ाव बिलकुल ऑर्गेनिक है. यहां ना सिर्फ टेस्ट है, बल्कि तंदुरुस्ती, सस्टेनेबिलिटी और आत्मा को सुकून देने वाला खाना भी है.

ईशा कहती हैं, “मेरे लिए खाना सिर्फ भूख मिटाना नहीं है ये जिंदगी का उत्सव है. सांते स्पा क्यूज़ीन से मुझे एक नैचरल कनेक्शन मिला, क्योंकि यहां का खाना क्रिएटिव भी है, हेल्दी भी और गिल्ट-फ्री भी.यही तो असली तंदुरुस्ती है – ज़ायके के साथ सुकून.

सांते स्पा क्यूज़ीन, जो कि प्लांट-बेस्ड, ग्लूटन-फ्री, कीटो-फ्रेंडली और वेगन ऑप्शन्स के लिए जाना जाता है, हेल्दी खाने के ट्रेंड को सिर्फ फॉलो नहीं करता, बल्कि लीड करता है.

सांते स्पा क्यूज़ीन की फाउंडर सोनल बर्मेचा ने कहा, “ईशा देओल हमारे मिशन को बखूबी रिप्रेज़ेंट करती हैं.वो हेल्दी लाइफ को जीती हैं और उनकी एनर्जी और एलीगेंस हमारे ब्रांड को एक नया आयाम देंगे.

ग्रोथ पार्टनर्स एग्नेलोराजेश अठाईदे और कैलाश बियानी ने कहा…

“सांते स्पा क्यूज़ीन सिर्फ एक रेस्टोरेंट नहीं है— ये एक मूवमेंट है. और ईशा देओल का जुड़ना हमारे इस सफर को और भी स्ट्रॉन्ग और इंस्पायरिंग बना देगा.

तो अब हेल्दी खाना भी बनेगा टेस्टी अफेयर.

सांते स्पा क्यूज़ीन में आइए और ऐसा खाना ट्राय कीजिए जो सीजनल इंग्रीडिएंट्स से बना हो, स्वाद में जबरदस्त हो और शरीर, मन और आत्मा तीनों को खुश कर दे.

क्योंकि यहां सिर्फ खाना नहीं मिलता — जिंदगी का असली स्वाद मिलता है!

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...