Esha Deol: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल जिन्होंने धूम, युवा, नो एंट्री, जैसी हिट फिल्म दे कर सबको अपना दीवाना बना दिया था, ईशा को कोई मेरे दिल से पूछे के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला. अपने सफल करियर के दौरान ईशा ने फिल्मों से किनारा कर लिया था. और शादी करके सेटल हो गई थी, वह एक बार फिर अभिनय करियर में सक्रिय है आज वह न सिर्फ वेब सीरीज कर रही है बल्कि कई प्रॉडक्ट की ब्रांड एम्बेसडर भी है, लेकिन इसके अलावा ईशा की खेल में भी दिलचस्पी भी है जिसके चलते ईशा ने हर बार अपनी पॉपुलरिटी ओर बढ़ाती जा रही हैं.

बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस ईशा देओल अब खेल के मैदान में भी दिखाएंगी अपना जलवा! उन्हें हैंडबॉल प्रो लीग (HPL) की आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया है. यह शानदार लीग फरवरी 2026 में नागपुर में होने जा रही है.

कम ही लोग जानते हैं कि ईशा खुद अपने स्कूल के दिनों में स्टेट-लेवल हैंडबॉल प्लेयर रह चुकी हैं, यानी ये सिर्फ ब्रांडिंग नहीं, बल्कि एक दिल से जुड़ा हुआ रिश्ता है.

ईशा की ये नई पारी देशभर में हैंडबॉल को नया जोश और पहचान देने वाली है, खासकर यंग एथलीट्स और महिला खिलाड़ियों के बीच.

हर साल अपनी पौपुलैरिटी बढ़ाती जा रही हैंडबॉल प्रो लीग अब एक धमाकेदार सीज़न के लिए तैयार है जहां देश-विदेश के टॉप खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे. ईशा देओल के साथ अब लीग को मिलेगा ग्लैमर, जोश और स्पोर्ट्स स्पिरिट का परफेक्ट कॉम्बो.

नागपुर एडिशन होगा एनर्जी, एथलेटिसिज़्म और जज़्बे का त्योहार और इस पूरे माहौल की जान होंगी हमारी अपनी ईशा देओल.

Esha Deol

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...