Harnaaz Kaur Sandhu: हरनाज कौर संधू का जन्म 3 मार्च, 2000 को पंजाब के गुरदासपुर जिले के कोहाली गांव में हुआ था. उस के पिता प्रीतमपाल सिंह संधू, एक रियल्टर हैं जबकि उस की मां डा. रबिंदर कौर संधू गायनीकोलौजिस्ट हैं. हरनाज के बड़े भाई हरनूर सिंह म्यूजिशियन और वीडियो एडिटर हैं.
हरनाज का बचपन काफी इंट्रैस्टिंग रहा. 2006 में उस का परिवार इंगलैंड में शिफ्ट हो गया, लेकिन दो साल बाद 2008 में वे सब वापस भारत आए और चंडीगढ़ में सैटल हो गए. चंडीगढ़ में ही उस की शिक्षा हुई और कैरियर का फाउंडेशन भी बना.
हरनाज ने अपनी स्कूलिंग शिवालिक पब्लिक स्कूल से कंप्लीट की. इस के बाद उस ने पोस्टग्रेजुएट गवर्नमैंट कालेज फौर गर्ल्स से बीए (आईटी) कंप्लीट किया और फिर एमए इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एनरोलमैंट लिया, जो उन्होंने ‘मिस यूनिवर्स’ खिताब जीतने से पहले पर्स्यू किया था.
हरनाज की कालेज प्रिंसिपल निशा अग्रवाल ने उसे एक ब्राइट, पोलाइट और हंबल स्टूडैंट बताया. उस के प्रोफैसर मोहित वर्मा ने भी कहा कि हरनाज मिमिक्री में काफी टैलेंटेड थी, जो उस की क्रिएटिव साइड को दिखाता है. ये क्वालिटीज उस के पेजेंट कैरियर में भी काम आईं.
ब्यूटी पेजेंट्स में पहला कदम
हरनाज का कैरियर का सफर तब शुरू हुआ जब वह सिर्फ 17 साल की थी. उस ने अपने पेजेंट्री कैरियर की शुरुआत 2017 में टाइम्स फ्रैश फेस मिस चंडीगढ़ टाइटल जीत कर की. यह एक छोटा प्लेटफौर्म था लेकिन इस ने उन्हें कौन्फिडैंस दिया कि वह बड़े स्टेज पर भी अपना जलवा दिखा सकती है.
इस के बाद उस ने 2018 में मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का टाइटल जीता, और फिर 2019 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब का क्राउन अपने नाम किया. फेमिना मिस इंडिया 2019 में हरनाज टौप 12 तक पहुंची, लेकिन वह यहां फाइनल क्राउन नहीं जीत सकी. इस के बावजूद उस ने प्रिलिमिनरी कंपीटिशन्स में मिस ब्यूटिफुल स्किन अवार्ड जीता. यही नहीं, वह मिस बीच बौडी, मिस ब्यूटीफुल स्माइल, मिस फोटोजेनिक और मिस टैलेंटेड कैटेगरीज में फाइनलिस्ट भी रही.
उस का ओपनिंग स्टेटमैंट, “फ्रौम अ यंग गर्ल विथ फ्रैजाइल मैंटल हैल्थ हू फेस्ड बुलीइंग एंड बौडीशेमिंग टू अ वुमन हू इमर्ज्ड लाइक अ फीनिक्स, रियलाइज़िंग हर ट्रू पोटैंशियल” ने सब का दिल जीत लिया और उस की रेजिलियन्स को दिखाया.
2021 में हरनाज ने लिवा मिस दीवा यूनिवर्स का टाइटल जीता, जो उसे मिस यूनिवर्स 2021 के स्टेज तक ले गया. 13 दिसंबर, 2021 को इजराइल के ईलात में हुई 70वीं मिस यूनिवर्स पेजेंट में उस ने 80 कंट्रीज के कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ कर भारत के लिए क्राउन जीता. उस के नैशनल कौस्ट्यूम राउंड में पिंक रौयल लहंगा और मिरर वर्क वाला छाता जबकि फाइनल राउंड में उस का जवाब—“बिलीव इन योरसैल्फ, नो दैट यू आर यूनिक एंड ब्यूटीफुल. स्टौप कंपेयरिंग योरसैल्फ विथ अदर्स” ने जजेस और औडियंस दोनों का दिल जीत लिया.
मौडलिंग में नाम कैसे बना
हरनाज का मौडलिंग कैरियर उस के टीनएज ईयर्स से ही शुरू हो गया था. 16 साल की उम्र में उस ने अपना पहला मौडलिंग असाइनमैंट किया. उस की नैचुरल ब्यूटी, 5 फुट 9 इंच की हाइट और कौन्फिडैंट पर्सनैलिटी ने उसे रैंप पर एक अलग ही चार्म दिया. चंडीगढ़ के लोकल फैशन सीन से ले कर नैशनल और इंटरनैशनल स्टेज तक हरनाज ने अपनी प्रेज़ेंस से सब को इंप्रैस किया. मिस यूनिवर्स जीतने के बाद उस की पौपुलैरिटी स्काईहाई हो गई. उस की सोशल मीडिया प्रेज़ेंस भी काफी स्ट्रौंग रही, जहां इंस्टाग्राम और ट्विटर पर उस के लाखों फौलोअर्स हुए.
बौलीवुड और पंजाबी फिल्मों में कदम
हरनाज ने मौडलिंग के साथसाथ ऐक्टिंग में भी अपना हाथ आजमाया. उस ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की फिल्मों जैसे ‘यारा दियां पू बरन’ और ‘बाई जी कुट्टंगे’ के साथ. ये दोनों फिल्में 2022 में रिलीज हुई थीं. इन में हरनाज ने लीड रोल्स प्ले किए. इस के अलावा उस ने कलर्स टीवी के शो ‘उड़ारियां’ में एक कैमियो किया, जिस में उस ने एक ब्यूटी पेजेंट कंटेस्टेंट मणिका सूरी का रोल प्ले किया. इस कैमियो में उस की नैचुरल चार्म और स्क्रीन प्रेज़ेंस को काफी पसंद किया गया.
लेकिन, यहां एक ट्विस्ट आता है. हरनाज की खूबसूरती और मिस यूनिवर्स टाइटल के बावजूद वह फिल्मों में वह सक्सैस नहीं पा सकी जो शायद उस ने सोचा था. पंजाबी फिल्मों में उस का काम लिमिटेड रहा और बौलीवुड में भी उसे कोई बड़ा ब्रेक नहीं मिला. एक इंटरव्यू में हरनाज ने बताया था कि उस ने बौलीवुड में डैब्यू करने की सोचा है और उस का ड्रीम शाहरुख खान के साथ काम करना है. लेकिन अब तक उस का बौलीवुड कैरियर सिर्फ एस्पिरेशन्स तक ही सीमित रहा.
क्यों नहीं मिली फिल्मों में सक्सैस
हरनाज कौर संधू की खूबसूरती और टैलेंट के बावजूद उस का फिल्म कैरियर उतना सक्सैसफुल नहीं रहा जितना उस के फैंस ने एक्सपैक्ट किया था. इस के पीछे कुछ वजहें हैं.
टाइपकास्टिंग एज अ शोपीस: ब्यूटी पेजेंट विनर्स को अकसर प्रोड्यूसर्स एक ‘शोपीस’ के रूप में देखते हैं. उन्हें ग्लैमरस रोल्स या आइटम नंबर्स औफर किए जाते हैं, जिन में ऐक्टिंग से ज्यादा उन की ब्यूटी को हाइलाइट किया जाता है. हरनाज के साथ भी शायद यही हुआ. उस के पास मीटिंग डायलौग्स या चैलेंजिंग रोल्स नहीं आए कि जिन से वह अपनी ऐक्टिंग स्किल्स दिखा सके.
कंपीटिशन और इंडस्ट्री डायनामिक्स: बौलीवुड एक कंपीटीटिव इंडस्ट्री है, जहां एस्टैब्लिश्ड ऐक्टर्स और स्टारकिड्स को प्रिफरैंस मिलती है. ऐश्वर्या राय एक एक्सैप्शन रहीं, जिन के टैलेंट और लक ने उन्हें बौलीवुड की टौप ऐक्ट्रैस बनाया.
दूसरी ब्यूटी क्वीन्स जो बौलीवुड में कामयाब न हुईं
हरनाज अकेली नहीं हैं जिस ने फिल्मों में स्ट्रगल किया. भारत से कई ब्यूटी पेजेंट विनर्स बौलीवुड में आईं लेकिन ऐश्वर्या राय और प्रियंका चोपड़ा के अलावा ज़्यादातर सक्सैस नहीं हो पाईं. जैसे-
सुष्मिता सेन: 1994 की मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने ‘दस्तक’ और ‘मैं हूं ना’ जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन उस की फिल्मोग्राफी उतनी कंसिस्टेंट नहीं रही. वह सिलैक्टिव रोल्स करती और ज़्यादा ऐक्टिंग से दूर रही.
लारा दत्ता: 2000 की मिस यूनिवर्स लारा दत्ता ने ‘अंदाज’, ‘नो एंट्री’, और ‘डौन 2’ जैसी फिल्में कीं, लेकिन उस का कैरियर भी एक पौइंट के बाद स्लो हो गया. आजकल वह ओटीटी प्लेटफौर्म्स पर ऐक्टिव है.
मानुषी छिल्लर: 2017 की मिस वर्ल्ड मानुषी ने ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ में काम किया, लेकिन ये फिल्में कमर्शियली सक्सैसफुल नहीं रहीं. उसे अभी भी एक बड़ा ब्रेक चाहिए.
दिया मिर्ज़ा: 2000 की मिस एशिया पैसिफिक दिया मिर्ज़ा ने ‘रहना है तेरे दिल में’ से डैब्यू किया, लेकिन उस का ऐक्टिंग कैरियर भी लिमिटेड रहा. आज वह प्रोड्यूसिंग और एनवायरनमैंटल एक्टिविज़्म में ऐक्टिव है.
यह पैटर्न दिखाता है कि ब्यूटी पेजेंट विनर्स को अकसर इनिशियल हाइप मिलता है लेकिन लौंग टर्म सक्सैस के लिए ऐक्टिंग स्किल्स, स्ट्रौंग स्क्रिप्ट्स और इंडस्ट्री कनैक्शन्स चाहिए. ऐश्वर्या राय और प्रियंका चोपड़ा ने यह बैलेंस बनाया, लेकिन बाकी कई क्वीन्स इस में पीछे रह गईं.
ग्लैमर ओवर सब्सटांस
प्रोड्यूसर्स दरअसल इन्हें ग्लैमरस रोल्स या गेस्ट अपीयरेंस में कास्ट करते हैं, जिस में डायलौग्स या कैरेक्टर डैप्थ कम होता है. इस से उन की ऐक्टिंग स्किल्स शोकेस नहीं होती.
मिस यूनिवर्स या मिस वर्ल्ड जैसा टाइटल एक फिल्म के प्रमोशन के लिए बड़ा मार्केटिंग टूल होता है. लेकिन जब फिल्म रिलीज होती है, तो फोकस स्टोरी या लीड ऐक्टर्स पर चला जाता है और ब्यूटी क्वीन्स बैकग्राउंड में रह जाती हैं.
इंडस्ट्री में एक परसैप्शन है कि ब्यूटी क्वीन्स ऐक्टिंग में उतनी कैपेबल नहीं होती. इस वजह से उन्हें चैलेंजिंग रोल्स नहीं मिलते. और वे टाइपकास्ट हो जाती हैं. हरनाज ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे बौलीवुड और हौलीवुड दोनों में स्टीरियोटाइप्स तोड़ना चाहती हैं. लेकिन अब तक उस की जर्नी इस डायरैक्शन में स्लो ही रही है.
बौलीवुड में एंट्री
हरनाज बौलीवुड में एंट्री करने वाली है. 2024 में अनाउंस हुआ कि वह ‘बागी 4’ में टाइगर श्राफ के साथ लीड रोल में है. यह फिल्म 5 सितंबर, 2025 को रिलीज होगी. जब ‘बागी 4’ अनाउंस हुई तो लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया.
‘यह फिल्म फ्लौप होगी’
‘मिस यूनिवर्स बनने के बाद मूवीज में आ कर सब का कैरियर डूबता है.’
बहरहाल, बौलीवुड में अगर वह सफल होना चाहती है तो उसे अपनी ऐक्टिंग स्किल्स पर काम करना होगा. वह खूबसूरत है, इस में शक नहीं. मगर सिर्फ शक्ल के बेस पर बौलीवुड में टिकना मुश्किल है. प्रोफैशनल ऐक्टिंग ट्रेनिंग ले कर, डायलौग्स डिलीवरी, इमोशन्स और एक्सप्रेशन्स पर काम कर वह फिल्मों में अपनी जगह बना सकती है. इस के लिए वह ग्लैमर के बजाय कंटैंट-बेस्ड स्क्रिप्ट्स चुने.
हरनाज का फ्यूचर अभी भी ब्राइट है. उस की उम्र सिर्फ 25 साल. वह अपने पैशन के साथ आगे बढ़ रही है. शायद एक दिन वह बौलीवुड में भी अपना मार्क बना ले. लेकिन अभी उस की मिस यूनिवर्स जर्नी और एडवोकेसी काम उसे एक ट्रू स्टार तो बनाता है.
Harnaaz Kaur Sandhu