Sridevi: आज की कई हीरोइनें छोटीछोटी बातों को चर्चा में ला कर पब्लिसिटी पाने के नएनए हथकंडे अपनाती रहती हैं लेकिन जो सब से ज्यादा जरूरी है अपने अभिनय पर ध्यान देना उस से वह कोसो दूर रहती हैं. इस के विपरीत 90s की हीरोइन श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित पूरी कोशिश करती थी कि उन को निगेटिव पब्लिसिटी न मिले. वह जो भी काम करती थी शांतिपूर्वक बिना बताए ही करती थी.

ऐसा ही एक कारनामा श्रीदेवी का सामने आया जो तारीफ के काबिल था लेकिन श्रीदेवी ने उस बात की चर्चा तक नहीं की.

करोड़ों की मालकिन, और उस दौरान की नंबर वन हीरोइन श्रीदेवी जिन के नाम पर फिल्म चलती थी और हिट भी होती थी. उस दौरान एक फिल्म की फीस एक करोड़ लेती थी. इनफैक्ट श्रीदेवी को ध्यान में रख कर फिल्म की कहानी लिखी जाती थी जैसे चांदनी, लम्हे, नगीना आदि वही श्रीदेवी पब्लिकली ऐसे पेश आती थी जैसे वह इंडस्ट्री में नईनई आई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 1993 में जुरासिक पार्क के लिए जिस का बजट हजार करोड़ था, वह फिल्म श्रीदेवी को औफर हुई थी इस फिल्म के लिए एक्टर इरफान खान को भी साइन किया गया था और यह फिल्म ग्लोबल सीरीज से जुड़ने वाली बौलीवुड फिल्म थी, इस में काम करने के बाद श्रीदेवी को न सिर्फ अच्छा खासा पैसा मिलने वाला था बल्कि वह ग्लोबल स्टार भी बन जाती लेकिन श्रीदेवी ने स्टीफन स्पिलबर्ग की फिल्म जुरासिक पार्क का औफर ठुकरा दिया, क्योंकि उस फिल्म में श्रीदेवी को अपना रोल पसंद नहीं आया था. उस दौरान श्री देवी जिस तरह के दमदार रोल कर रही थी, उस हिसाब से जुरासिक पार्क का रोल उतना असरदार नहीं था.

हालांकि बाद में यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई, और कई पार्ट्स में बनी. गौरतलब है आज जहां बौलीवुड हीरोइन हौलीवुड फिल्म करने के लिए छोटा किरदार करने को भी तैयार हैं वही श्रीदेवी ने अपनी काबिलियत और पसंद की खातिर इतनी बड़ी फिल्म का औफर ठुकरा दिया और अपनी गरिमा बनाए रखी.

Sridevi

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...