'बिग बौस 13' में आए दिन नए-नए हंगामे होते रहते है. हर कंटेस्टेंट जीतने के लिए बेताब है. बीते दिनों घर में कैप्टेंसी टास्क में हर कंटेस्टेंट का साथ देने के लिए उनके कनेक्शन आए. वहीं इन कनेक्शन्स में सबसे ज्यादा इंतजार फैंस को हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) का था. वहीं अब घर में हिमांशी के साथ ऐसा हुआ कि असीम रियाज (Asim Riaz) घबरा गए. आइए आपको बताते हैं क्या हुआ शो में खास...
हिमांशी हुई बेहाश
मेकर्स ने वीकेंड से जुड़ा एक प्रोमो रिलीज किया है, जिससे हिमांशी और असीम के फैंस को झटका लगने वाला है. दरअसल, प्रोमो में दिखाया गया है कि टास्क के ‘नोटों की बारिश’ के दौरान भागा-दौड़ी के बीच हिमांशी खुराना को चोट लग जाएगी और वह टास्क के बीचों-बीच ही बेहोश हो जाएंगी.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
गृहशोभा से और
