हँसना और हसाना मेरी जिंदगी की सबसे अहम् पहलू है..... अगर इसे हुनर के द्वारा कहने को मिले......तो ख़ुशी होती है....मैं कई बार कुछ सालों तक अच्छी स्क्रिप्ट के लिए इंतज़ार कर सकता हूँ.....पर किसी भी चरित्र को निभा नहीं सकता.

ऐसी ही कुछ बातों को हँसते हुए कहने वाले अभिनेता सुमित राघवन सोनी सब टीवी शो ‘बागले की दुनिया नई पीढ़ी नये किस्से’ में काम कर रहे है. उन्होंने डबिंग, थिएटर, फिल्मों और टीवी शो, सभी में काम किया है, उनकी सबसे चर्चित शो ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ थी, जिसकी वजह से वे घर-घर जाने गए, इस शो को आज भी सुमित की दिल के करीब मानते है. सुमित का अभिनय में आना एक इत्तफाक था, लेकिन अब वे इसे एन्जॉय करते है. थिएटर में काम के दौरान उनकी मुलाकात मराठी थिएटर, फिल्म और धारावाहिक आर्टिस्ट चिन्मयी सुर्वे से हुई. सुमित को उनकी सादगी पसंद आई, दोनों में प्यार हुआ और शादी की. इसके बाद दोनों नीरद सुमित और दिया सुमीत के पेरेंट्स बने. बात-बात में हंसने वाले सुमित ने खास गृहशोभा के लिए बात की, पेश है, कुछ खास अंश.

सवाल-‘बागले की दुनिया नयी पीढ़ी नए किस्से’ में आपकी भूमिका से आप कितने संतुष्ट है?

मुझे राजेश बागले की भूमिका करने में बहुत अच्छा मजा आ रहा है, जिसे शब्दों में बताना संभव नहीं. मैंने हमेशा गिने चुने काम करना पसंद किया है. इससे पहले मैंने ‘बड़ी दूर से आये है’, शो किया था, इसके बाद मैंने 4 साल तक काम नहीं किया. कुछ अच्छा और ढंग के शो आने पर मैं काम करता हूँ. जब पहली बार इस शो को करने के लिए कहा गया था तो मैंने इसे करने के लिए सौ प्रतिशत तैयार हो गया, क्योंकि ये एक अनोखा और चर्चित शो है. आज से 32 साल पहले मैं जब कॉलेज में था, तो मैंने इस शो को देखा था और मुझे इसमें नई जेनरेशन को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल रहा है, इससे अच्छी बात कुछ नहीं हो सकती. इसके अलावा इसमें मैं पुरानी शो के दिग्गज कलाकार भारती सिंह और अंजन श्रीवास्तव की जोड़ी के साथ अभिनय करना मेरे लिए अद्भुत है. इसे केवल मैं ही नहीं, मेरे माता-पिता भी इस शो को देख रहे है, क्योंकि उन्होंने पहली शो ‘बागले की दुनिया’ देखी है. इस शो की हर एपिसोड अलग विषय है, जिसमें चाइल्ड मोलेस्टेशन, चाइल्ड ट्राफिकिंग आदि कई विषयों पर बन रहे है, जिसे दर्शक सराह रहे है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...