सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'कार्तिक' के लिए बढ़ती जा रही 'कायरव' की नफरत फैंस को काफी पसंद आ रही है. हाल ही में हमने आपको शो के नए प्रोमो में 'कायरव' को 'कार्तिक' की फोटो फाड़ते हुए दिखाया था. वहीं अब 'कायरव' अपने बर्थडे पर नया कदम उठाने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या करेगा 'कायरव'...
‘कायरव’ उठाएगा ये कदम
दरअसल, 'कायरव' अपने और अपने पापा के बर्थडे केक को खराब कर देगा. 'कायरव' समझता है कि उसके पिता अच्छे इंसान नहीं हैं. वह उसकी मम्मा को हमेंशा रुलाते रहते हैं और 'कायरव' को भी डांटते हैं. ऐसे में 'कायरव' अब 'कार्तिक' से कट्टा कर लेता है. 'कार्तिक' जहां जहां उसके पीछे जाता है 'कायरव' उसे इग्नोर करता है.
ये भी पढ़ें- दशहरा सेलिब्रेशन में होगा बड़ा हादसा, ‘कायरव’ पर चिल्लाएगा ‘कार्तिक’
फैमिली हुई शौक्ड
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
700 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज6000 से ज्यादा दिलचस्प कहानियां‘गृहशोभा’ मैगजीन के सभी नए आर्टिकल5000 से ज्यादा लाइफस्टाइल टिप्स2000 से ज्यादा ब्यूटी टिप्स2000 से भी ज्यादा टेस्टी फूड रेसिपी