सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में जल्द ही 'कार्तिक और कायरव' के बीच नफरत देखने को मिलने वाली है, जिसका अंदाजा शो के प्रोमो से लगाया जा सकता है. 'नायरा-कार्तिक' के फैंस भी इस ट्विस्ट का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. वहीं अब शो के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 'कार्तिक-नायरा' और 'कायरव' दशहरा मनाते हुए नजर आने वाले हैं, लेकिन प्रोमो की खास बात इस सेलिब्रेशन में आने वाले ट्विस्ट से है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा इस सेलिब्रेशन में...

'कार्तिक' ने सौंपी 'नायरा' को कस्टडी

'कार्तिक' ने कोर्ट में ना सिर्फ 'नायरा' को 'कायरव' की कस्टडी सौंप दी बल्कि उसकी जमकर तारीफ भी की. ये सब देखकर 'नायरा' काफी इमोशनल होती हुई नजर आईं. वहीं 'कार्तिक' 'नायरा' से माफी मांगते हुए नजर आया.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ से नफरत करने लगेगा ‘कायरव’, अब क्या करेगी ‘नायरा’ ?

'कायरव' का होगा बर्थडे सेलिब्रेशन

'नायरा और कार्तिक' के बीच इसी बातचीत को जहां 'कायरव' गलत समझकर कार्तिक से नफरत करने लगेगा. तो वहीं 'कायरव' के बर्थडे की तैयारी में 'नायरा-कार्तिक' बिजी नजर आएंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...