Kantara: हाल ही में रिलीज फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ के ऐक्टर, डाइरैक्टर और लेखक ऋषभ शेट्टी ने 2022 में सिर्फ ₹14 करोड़ के बजट में ही फिल्म ‘कांतारा’ का निर्माण किया था जिस ने ₹400 करोड़ से ज्यादा का बिजनैस किया.

लिहाजा, 2025 में एक बार फिर ऋषभ शेट्टी ‘कांतारा चैप्टर 1’ ले कर आए हैं जो साउथ की पौराणिक कहानियों पर आधारित है. खबरों के अनुसार इसी फिल्म की शूटिंग पर 3 लोगों की मौत हो गई थी जिसे अंधविश्वास के तहत गलत माना जा रहा है. साथ ही ऋषभ शेट्टी पर अंधविश्वास बढ़ाने का इल्जाम भी लगा.

कोई अंधविश्वास नहीं

इन दोनों ही प्रकरणों पर अपनी बात रखते हुए ऋषभ शेट्टी ने कहा कि जो लोग इस बात को अंधविश्वास मानते हैं उन के अंधविश्वास कहने पर भी खुद उन का विश्वास टिका हुआ है. कहने का मतलब यह है कि जिस की जैसी सोच होती है वह उसी तरह से सोचता है. जैसेकि बचपन से हमारे मातापिता ने हम को यही सिखाया है, इसलिए हमारा इन बातों पर विश्वास है.

सब अफवाह

ऋषभ ने बताया कि जहां तक ‘कांतारा चैप्टर 1’ की शूटिंग के दौरान मौतें होने की खबर हैं, तो इस बारे में मैं आप को बताना चाहूंगा कि ‘कांतारा’ की शूटिंग के दौरान किसी की भी मौत नहीं हुई. इस फिल्म से जुड़े लोगों की जो भी मौतें हुई हैं वह शूटिंग स्थल के बाहर हुईं, जैसेकि एक क्रू मेंबर ऐसी जगह पर स्विमिंग करने गया था, जहां पर बोर्ड लगा हुआ था कि यहां स्विमिंग करना खतरनाक है, बावजूद इस के उस ने पानी में जंप कर दिया और पानी गहरा होने की वजह से उस की मौत हो गई. एक और ऐक्टर की मौत हुई जिस का नाम राकेश है. उस की मौत का मुझे बहुत अफसोस है क्योंकि वह सिर्फ एक अच्छा ऐक्टर ही नहीं, अच्छा इंसान भी था. जब वह सेट पर रहता था तो रौनक रहती थी. वह सब को हंसता रहता था.

असली वजह

ऋषभ कहते हैं,”वहीं ऐक्टर राकेश एक फंक्शन में गया था. वहां पर दिल का दौरा पड़ने से उस की मौत हो गई. यह एक नैचुरल मौत थी जिस से फिल्म की शूटिंग का कोई लेनादेना नहीं है.

“ऐसे में मैं यही कहना चाहूंगा कि इस तरह की खबरें न सिर्फ हमारा हौसला तोड़ती हैं, बल्कि फिल्म के ऊपर भी गलत असर डालती हैं.”

Kantara

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...