पहली बार कांस फिल्म फैस्टिवल में डैब्यू करने वालीं कियारा आडवानी चर्चा में क्यों हैं, आप भी जानिए...
बौलीवुड ऐक्ट्रैस कियारा आडवानी अदाकारी के साथसाथ फैशन स्टेटमैंट में भी अकसर चर्चा में रहती हैं। इस बार कांस फिल्म फैस्टिवल में भी उन्होंने हुस्न और फैशन का खूब जलवा दिखाया और प्रशंसकों की जम कर तारीफ बटोरी।
पहना ₹30 करोड़ का हार
कांस में 'वूमन इन सिनेमा गाला डिनर पार्टी' जब उन्होंने तकरीबन ₹30 करोड़ का नैकलेस पहना तो देखने वाले देखते ही रह गए. मालूम हो कि इसी साल उन्होंने कांस में डैब्यू किया है.
ड्रैस की बात करें तो कियारा ने गुलाबी और काले रंग का औफ शोल्डर गाउन पहन रखा था. गाउन के साथ उन्होंने काले रंग के ग्लव्स भी पहन रखे थे और हेयरस्टाइल में ऊंचा जूड़ा बनाया हुआ था.
सम्मान पाकर खुश हूं
रैड सी फाउंडेशन के द्वारा सम्मानित किए जाने पर कियारा ने मीडिया से बातचीत में कहा," यह सम्मान पा कर बहुत खुशी हो रही है और अब सिनेमा में भी जल्द ही 10 साल पूरे होने वाले हैं."
अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा ऐक्टर ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'वार-2' में नजर आएंगी. इस के अलावा वे फिल्म 'गेम चेंजर' में भी रामचरण के साथ काम करती नजर आएंगी.
ऐश्वर्या राय और जैकलीन भी पहुंचीं
कियारा के अलावा इस साल ऐश्वर्या राय और जैकलीन फर्नांडिस भी कांस पहुंची थीं. जैकलीन ने सुंदर सा गोल्डन शिमर गाउन पहन रखा था जबकि ऐश्वर्या राय ने इस बार काले रंग का गाउन पहना था. उन के हाथ में चोट लगे होने के कारण बेटी अराध्या ने उन का साथ दिया.
इस के अलावा शार्क टैंक इंडिया में आने वाली जज नमिता थापर, जो ऐमक्योर फार्मा की ऐग्जीक्यूटिव डाइरैक्टर हैं, कांस में हिस्सा लिया. नमिता ने रैड कार्पेट पर ग्रीन लेड स्लिट गाउन पहना हुआ था जबकि दूसरे दिन वायलेट रंग का लौंग गाउन पहना हुआ था.
कांस का 77वां ऐडिशन
इन्फल्यूऐंजर नैंसी त्यागी ने भी कांस फैस्टिवल में भाग लिया. उन्होंने इस प्रोग्राम में पर्पल रंग की साड़ी पहनी थी. ऐक्ट्रैस सोनम कपूर ने उन की तारीफ करते हुए कहा,"यह कांस फैस्टिवल का बैस्ट आउटफिट है."
बता दें कि सोनम अपने खुद के फैशन स्टैटमेंट के लिए फेमस हैं. यह कांस का 77वां ऐडिशन है
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
700 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज
6000 से ज्यादा दिलचस्प कहानियां
‘गृहशोभा’ मैगजीन के सभी नए आर्टिकल
5000 से ज्यादा लाइफस्टाइल टिप्स
2000 से ज्यादा ब्यूटी टिप्स
2000 से भी ज्यादा टेस्टी फूड रेसिपी
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
गृहशोभा से और